Aligarh Love Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज की नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है. जहां बेटी अपनी शादी की तैयारियों में लगी थी वहीं उसकी मां ने उसी दूल्हे के साथ भागकर रिश्तों की सभी सीमाएं लांघ दीं. यह मामला अब न सिर्फ अलीगढ़ बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर एक मां कैसे अपनी बेटी के दूल्हे से प्यार कर बैठी और घर की इज्जत को दांव पर लगा दिया.
ऐसे शुरू हुई यह अनोखी प्रेम कहानी
मनोहरपुर गांव के जितेंद्र ने अपनी बेटी शिवानी की शादी मछरिया गांव निवासी राहुल से तय की थी. शादी की तारीख 16 अप्रैल 2025 को तय की गई थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं. इसी दौरान राहुल और उसकी होने वाली सास सपना देवी के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. बताया जा रहा है कि राहुल ने सपना को एक मोबाइल गिफ्ट किया था और इसी के जरिए दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई.
शादी से ठीक 10 दिन पहले भाग निकले दोनों
6 अप्रैल को जब घर में शादी की हलचल तेज थी उसी दिन सपना देवी अपने दामाद राहुल के साथ फरार हो गई. वह घर से गहने नकदी और शादी का सामान भी साथ ले गई जो बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किया गया था. इस घटना से घर में कोहराम मच गया. पति जितेंद्र ने तुरंत थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से गहने और नकदी लेकर बेटी के दूल्हे के साथ भाग गई है.
थाने में आमना-सामना बेटे की ममता पर भारी हुआ प्रेम
गुरुवार को थाने में जब सपना देवी से उसका परिवार मिला तो उसके सात साल के बेटे ने मां से लिपटकर खूब रोया. पर सपना का दिल नहीं पसीजा. उसने बच्चे को अनदेखा करते हुए राहुल का हाथ थामे रखा. बेटी शिवानी थाने नहीं पहुंची लेकिन उसने फोन पर कहा – “मेरी मां अब मेरे लिए मर चुकी है. अब मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं रहा.”
पति जितेंद्र ने दी माफी की पेशकश रखी शर्त
जितेंद्र ने थाने में बयान दिया कि वह अपनी पत्नी को माफ करना चाहता है लेकिन उसकी एक शर्त है – “सपना को घर से ले गई सारी नकदी और जेवर वापस करने होंगे.”
उसने कहा कि वह इन चीजों को बहुत मेहनत से बेटी की शादी के लिए जुटाया था. जितेंद्र ने एक बार फिर गुहार लगाई कि वह परिवार टूटने नहीं देना चाहता खासकर बच्चों के लिए.
राहुल के पिता ने बेटे को किया बेदखल
राहुल के पिता ने बेटे को परिवार से बेदखल कर दिया है. उन्होंने कहा –
“राहुल अब हमारे लिए मर चुका है. सपना ने उस पर वशीकरण कर दिया है. उसने मेरे बेटे को ताबीज बांध दिए थे जिससे उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया.” अब राहुल के परिजनों ने उसे संपत्ति से भी बाहर कर दिया है और अपने सामाजिक रिश्ते उससे खत्म कर लिए हैं.
पुलिस कर रही है काउंसलिंग और कानूनी प्रक्रिया
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बताया गया है कि दोनों पहले कासगंज और फिर उत्तराखंड के रुद्रपुर में छिपे थे. बुधवार को वे स्वेच्छा से थाने लौटे.
DSP महेश कुमार ने बताया –
“यह मामला संवेदनशील है. दोनों बालिग हैं इसलिए कानूनन एक साथ रहने से उन्हें रोका नहीं जा सकता. लेकिन जांच के बाद जो भी आरोप सिद्ध होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों की काउंसलिंग जारी है.”
लोग बोले- अब रिश्तों पर कैसे करें भरोसा?
यह मामला अब एक पारिवारिक विवाद से बढ़कर सामाजिक चर्चा का मुद्दा बन गया है. लोग हैरान हैं कि एक मां जो बेटी की सबसे बड़ी सहेली होती है उसने ऐसा धोखा कैसे दे दिया? बेटी का होने वाला पति अब उसकी मां का प्रेमी बन चुका है और बेटी ने मां से सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं. यह कहानी अब संवेदनाओं से परे एक सामाजिक सवाल बन गई है – “क्या आधुनिकता के नाम पर हम रिश्तों की गरिमा और मर्यादा भूलते जा रहे हैं?”