भारत में इस तारीख को पहुंचेगा मानसून, IMD ने जारी की भविष्यवाणी Monsoon Alert

Monsoon Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस साल 27 मई 2025 को केरल तट पर पहुंच सकता है. हालांकि यह तारीख ± 4 दिनों तक आगे-पीछे हो सकती है. यह भविष्यवाणी देशभर में मॉनसून की शुरुआत का संकेत देती है.

20 साल में सही साबित हुए हैं IMD के अधिकतर अनुमान

IMD के अनुसार साल 2005 से 2024 तक केरल में मानसून के आगमन के लिए लगभग सभी अनुमान सटीक रहे हैं. सिर्फ 2015 में अनुमान गलत साबित हुआ था. उदाहरण के लिए,

  • 2024: अनुमान 31 मई, आगमन 30 मई
  • 2023: अनुमान 4 जून, आगमन 8 जून
  • 2022: अनुमान 27 मई, बारिश 29 मई से
  • 2021: अनुमान 31 मई, आगमन 3 जून
  • 2020: अनुमान 5 जून, बारिश शुरू 1 जून

इस साल जून से सितंबर में ज्यादा होगी बारिश

IMD ने पहले ही अनुमान जताया था कि 2025 में मानसून के चार महीनों – जून से सितंबर तक बरसात सामान्य से अधिक होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस साल लॉन्ग टर्म एवरेज रेनफॉल 105% (±5%) रहने की संभावना है. यानी भारत के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े:
10 Rupee Coin 10 रूपए के सिक्के को लेकर फैली अफवाह, RBI ने बताई असली सच्चाई 10 Rupee Coin

जल्द आने वाला मानसून किसानों के लिए राहत

केरल में जल्दी दस्तक देने वाला मानसून देश के किसानों के लिए राहत की खबर है. इससे खरीफ फसलों की बुआई जल्दी शुरू हो सकती है और जल संकट वाले क्षेत्रों को भी समय पर वर्षा का लाभ मिल सकता है. साथ ही शहरों में तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े