दूध कीमतों में हुई 2 रूपए की बढ़ोतरी, आज आधी रात से नई कीमतें लागू Milk Price Increase

Milk Price Increase: मदर डेयरी ने बुधवार को घोषणा की है कि 30 अप्रैल 2025 से दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये तक की वृद्धि की जाएगी. यह बढ़ोतरी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के सभी बाजारों में प्रभावी होगी.

क्यों बढ़ी दूध की कीमत?

कंपनी के अनुसार हाल के महीनों में दुग्ध उत्पादकों से खरीद मूल्य में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है. समय से पहले गर्मी की शुरुआत और लू की स्थिति ने उत्पादन पर असर डाला है. जिससे लागत में तेजी आई है.

दिल्ली-NCR में रोज़ाना बिकता है 35 लाख लीटर दूध

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मदर डेयरी प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है. यह बिक्री कंपनी के बूथों, सामान्य बाजार और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से होती है.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

किसानों और उपभोक्ताओं के हितों का रखा गया ध्यान

मदर डेयरी के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी गुणवत्ता युक्त दूध की सतत आपूर्ति और दुग्ध किसानों की आजीविका को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. यह मूल्यवृद्धि बढ़ती लागत का केवल आंशिक भार उपभोक्ताओं पर डालती है ताकि संतुलन बना रहे.

दूध की नई कीमतें क्या होंगी?

नई कीमतें इस प्रकार निर्धारित की गई हैं:

दूध का प्रकारपुरानी कीमत (₹/लीटर)नई कीमत (₹/लीटर)
टोंड दूध (बुल्क)₹54₹56
टोंड दूध (पाउच)₹56₹57
फुल क्रीम दूध₹68₹69
डबल टोंड दूध₹49₹51
गाय का दूध₹57₹59

उपभोक्ताओं को झटका

इस मूल्यवृद्धि से उपभोक्ताओं पर बोझ तो बढ़ेगा. लेकिन कंपनी का दावा है कि यह कदम किसानों को उचित मूल्य दिलाने और निरंतर सप्लाई बनाए रखने के लिए जरूरी है. गर्मियों में दूध उत्पादन पर दबाव को देखते हुए यह वृद्धि अपरिहार्य बताई जा रही है.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े