30 अप्रैल से 2 रूपए महंगा हुआ दूध, जाने बढ़ोतरी के बाद दूध की नई कीमतें Milk Price Hike

Milk Price Hike: अगर आप पंजाब या चंडीगढ़ में रहते हैं और वेरका दूध का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको हर लीटर दूध पर 2 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. वेरका कंपनी ने दूध के दाम में 30 अप्रैल 2025 से बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी उपभोक्ताओं की दैनिक बजट पर सीधा असर डालेगी.

30 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट

वेरका की ओर से जारी नई दरों के अनुसार दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में बदलाव किया गया है. नई दरें 30 अप्रैल से प्रभावी होंगी. यानी उपभोक्ताओं को अगले दिन से ही बढ़े हुए दाम पर दूध खरीदना होगा.

नई कीमतों की पूरी लिस्ट देखें यहां

  • आधा लीटर टोंड दूध: ₹28
  • 1 लीटर टोंड दूध: ₹55
  • डेढ़ लीटर टोंड दूध: ₹80
  • आधा लीटर डबल टोंड दूध: ₹20
  • आधा लीटर फुल क्रीम दूध: ₹31
  • 1 लीटर फुल क्रीम दूध: ₹61
  • आधा लीटर गाय का दूध: ₹26

हर तरह के दूध की कीमतों में ₹2 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening

बढ़े दामों से उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर

पंजाब और चंडीगढ़ के आम नागरिकों के लिए वेरका दूध रोजमर्रा की ज़रूरत है. अब जब हर कैटेगरी का दूध महंगा हो गया है, तो इसका असर बच्चों के टिफिन, चाय, कॉफी और घर के अन्य उपयोगों पर भी पड़ेगा. खासकर कम आमदनी वाले परिवारों को यह बढ़ोतरी अधिक महसूस होगी.

कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनियों की दलील

हालांकि कंपनी ने मूल्य वृद्धि के पीछे कोई विस्तृत कारण नहीं बताया है. लेकिन दूध उत्पादन लागत, पैकेजिंग खर्च और वितरण शुल्क में इजाफा आमतौर पर ऐसे फैसलों की वजह होते हैं. अक्सर गर्मियों के समय में दूध की खपत बढ़ जाती है. जिससे दबाव अधिक पड़ता है और कंपनियां कीमतों में बदलाव करती हैं.

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े