Milk Price Hike: अगर आप पंजाब या चंडीगढ़ में रहते हैं और वेरका दूध का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको हर लीटर दूध पर 2 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. वेरका कंपनी ने दूध के दाम में 30 अप्रैल 2025 से बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी उपभोक्ताओं की दैनिक बजट पर सीधा असर डालेगी.
30 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट
वेरका की ओर से जारी नई दरों के अनुसार दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में बदलाव किया गया है. नई दरें 30 अप्रैल से प्रभावी होंगी. यानी उपभोक्ताओं को अगले दिन से ही बढ़े हुए दाम पर दूध खरीदना होगा.
नई कीमतों की पूरी लिस्ट देखें यहां
- आधा लीटर टोंड दूध: ₹28
- 1 लीटर टोंड दूध: ₹55
- डेढ़ लीटर टोंड दूध: ₹80
- आधा लीटर डबल टोंड दूध: ₹20
- आधा लीटर फुल क्रीम दूध: ₹31
- 1 लीटर फुल क्रीम दूध: ₹61
- आधा लीटर गाय का दूध: ₹26
हर तरह के दूध की कीमतों में ₹2 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बढ़े दामों से उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा असर
पंजाब और चंडीगढ़ के आम नागरिकों के लिए वेरका दूध रोजमर्रा की ज़रूरत है. अब जब हर कैटेगरी का दूध महंगा हो गया है, तो इसका असर बच्चों के टिफिन, चाय, कॉफी और घर के अन्य उपयोगों पर भी पड़ेगा. खासकर कम आमदनी वाले परिवारों को यह बढ़ोतरी अधिक महसूस होगी.
कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनियों की दलील
हालांकि कंपनी ने मूल्य वृद्धि के पीछे कोई विस्तृत कारण नहीं बताया है. लेकिन दूध उत्पादन लागत, पैकेजिंग खर्च और वितरण शुल्क में इजाफा आमतौर पर ऐसे फैसलों की वजह होते हैं. अक्सर गर्मियों के समय में दूध की खपत बढ़ जाती है. जिससे दबाव अधिक पड़ता है और कंपनियां कीमतों में बदलाव करती हैं.