आज 22 मई को कितने रूपए का है गैस सिलेंडर, जाने 14.2KG एलपीजी सिलेंडर का नया रेट LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आज 22 मई को कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले महीने की दरों पर ही सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिल रहा है. दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर का भाव ₹853 है. जबकि पटना में यह ₹942.5 में उपलब्ध है. यानी लगभग ₹90 का अंतर देखने को मिला है.

जानिए देश के प्रमुख शहरों में आज का LPG रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें आज निम्नानुसार रहीं:

शहररेट (₹)
पटना₹942.5
दिल्ली₹853
लखनऊ₹890.5
जयपुर₹856.5
आगरा₹865.5
मेरठ₹860
गाजियाबाद₹850.5
इंदौर₹881
भोपाल₹858.5
लुधियाना₹880
वाराणसी₹916.5
गुरुग्राम₹861.5
अहमदाबाद₹860
मुंबई₹852.50
पुणे₹856
हैदराबाद₹905
बेंगलुरु₹855.5

एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ी

2015 में भारत में एलपीजी कनेक्शन 14.9 करोड़ थे, जो 2025 तक बढ़कर 32.9 करोड़ हो गए हैं. यानी हर चार लोगों के परिवार के पास एक कनेक्शन उपलब्ध है. हालांकि घरेलू उत्पादन अभी भी 12-13 लाख टन के आसपास ही बना हुआ है. 2024-25 में देश में 28.6 लाख टन एलपीजी की खपत हुई, जबकि उत्पादन केवल 11.7 लाख टन ही रहा. इसका सीधा नतीजा है कि एलपीजी का आयात पिछले 10 वर्षों में 20% तक बढ़ चुका है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

एलपीजी पर सरकार का सब्सिडी खर्च

2025-26 के केंद्रीय बजट में सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए ₹11,100 करोड़ का प्रावधान किया है. जबकि 2022-23 में ₹22,000 करोड़ की राशि तेल कंपनियों को दी गई, क्योंकि वे घाटे में सिलेंडर बेच रही थीं.

LPG का ग्लोबल रेट

दुनिया में LPG की औसत कीमत ₹64.74 प्रति लीटर है. लेकिन एलपीजी की गणना आमतौर पर किलोग्राम में की जाती है. चूंकि LPG का घनत्व लगभग 0.54 किग्रा/लीटर होता है, इसलिए इसका रेट किलो में बदलने पर आता है:

  • 1 लीटर = 0.54 किलो
  • प्रति किलो कीमत = ₹64.74 / 0.54 = ₹119.88

इस हिसाब से 14.2 किलो के एक सिलेंडर की औसत वैश्विक कीमत आती है –
14.2 × ₹119.88 = ₹1,702.42

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

भारत में यह रेट अधिकांश शहरों में ₹850–₹950 के बीच है, जो कि वैश्विक औसत से लगभग आधा है.

दुनिया के कुछ देशों में प्रति लीटर LPG की कीमत (₹ में):

देशरेट (₹/लीटर)
अल्जीरिया₹5.79
अंगोला₹9.28
सऊदी अरब₹23.61
रूस₹30.19
ऑस्ट्रेलिया₹33.70
ताइवान₹38.45
लेबनान₹47.51
नाइजीरिया₹49.87
अफगानिस्तान₹59.15
भारत₹61.56
तुर्की₹61.81
बुल्गारिया₹60.71
चिली₹59.29

भारत की कीमत अन्य कई देशों से कम है. लेकिन भारत जैसे जनसंख्या घनत्व वाले देश के लिए घरेलू उत्पादन की कमी और बढ़ता आयात चिंता का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े