कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2025, ऐसे ऑनलाइन कर सकते है चेक Karnataka 2nd PUC Result 2025

Karnataka 2nd PUC Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) के द्वारा 2nd PUC परीक्षा 2025 का आयोजन 1 मार्च से 20 मार्च के बीच किया गया था. यह परीक्षा केवल एक पाली में आयोजित की गई थी. जिसका समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया था. परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अच्छी खबर यह है कि Karnataka 2nd PUC Result 2025 जल्द ही जारी होने वाला है.

Karnataka 2nd PUC Result 2025 कब होगा जारी?

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कर्नाटक 2nd PUC रिजल्ट 8 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. पिछले वर्ष भी रिजल्ट 10 अप्रैल को जारी किया गया था. इसलिए इस बार भी रिजल्ट की तारीख लगभग तय मानी जा रही है. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाकर देख सकेंगे.

परीक्षा की शुरुआत कन्नड़ से और समाप्ति हिंदी से हुई

परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च को कन्नड़ और अरबी विषयों से हुई थी और समापन 20 मार्च को हिंदी पेपर के साथ हुआ था. इस परीक्षा में कुल 35 विषयों की परीक्षा ली गई थी. बोर्ड ने परीक्षा संपन्न होते ही 21 मार्च को इन विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी (Answer Key) भी जारी कर दी थी. जिसे छात्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

Karnataka 2nd PUC Answer Key 2025 कहां से डाउनलोड करें?

जो विद्यार्थी अपने पेपर की उत्तर कुंजी चेक करना चाहते हैं. वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Answer Key 2nd PUC 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • विषय के अनुसार उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें.
  • उत्तर कुंजी के जरिए आप अपने सही और गलत उत्तरों का मिलान कर सकते हैं.

पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35% अंक लाना अनिवार्य है. हर विषय के लिए पासिंग मार्क्स अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं, जो पेपर के कुल अंकों पर निर्भर करते हैं:

  • अगर पेपर 100 अंकों का है → पास होने के लिए 35 अंक आवश्यक.
  • अगर पेपर 80 अंकों का है → पास होने के लिए 28 अंक आवश्यक.
  • अगर पेपर 70 अंकों का है → पास होने के लिए 24 अंक आवश्यक.

जो विद्यार्थी एक या दो विषयों में फेल होते हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा का अवसर दिया जाता है.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Karnataka 2nd PUC Result 2025 ऐसे करें ऑनलाइन चेक

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “2nd PUC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
  • जानकारी सही भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
  • आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Karnataka 2nd PUC Results 2025

विवरणजानकारी
बोर्ड का नामकर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB)
परीक्षा का नामकर्नाटक 2nd PUC परीक्षा 2025
परीक्षा तिथि1 मार्च – 20 मार्च 2025
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा समयसुबह 10 बजे – दोपहर 1 बजे
उत्तर कुंजी जारी21 मार्च 2025
रिजल्ट की तारीख8 अप्रैल 2025 (संभावित)
पासिंग मार्क्सन्यूनतम 35%
आधिकारिक वेबसाइटkseab.karnataka.gov.in

रिजल्ट के बाद क्या करें छात्र?

रिजल्ट देखने के बाद छात्र अपने मार्कशीट को अच्छे से जांचें और किसी भी प्रकार की गलती दिखाई देने पर तुरंत अपने स्कूल या बोर्ड से संपर्क करें. जो छात्र पास हो जाते हैं. उन्हें अब अपने करियर के अगले कदम पर ध्यान देना होगा – जैसे कि डिग्री कॉलेज में एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी या कोर्स सिलेक्शन.

रिजल्ट में गलती दिखे तो क्या करें?

अगर किसी छात्र को अपने अंक या नाम में कोई गलती दिखती है, तो वह अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क कर सकता है. कर्नाटक बोर्ड इसके लिए एक सुधार प्रक्रिया (correction process) तय करता है. जिसमें छात्र को दस्तावेज़ों के साथ एक फॉर्म भरकर देना होता है.

यह भी पढ़े:
Beautiful Railway Stations India किसी शाही महल से कम नही है ये रेल्वे स्टेशन, लग्जरी और विरासत का अनोखा संगम है ये स्टेशन Beautiful Railway Stations India

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े