जून में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, टाइम रहते निपटा लेना बैंक से जुड़े काम Bank Holidays

Bank Holidays: अगर आप जून में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले ही छुट्टियों की लिस्ट देख लें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार इस महीने कुल 13 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.

ऑनलाइन सेवाएं और ATM रहेंगे चालू

बैंक शाखाएं भले बंद रहें. लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं सक्रिय रहेंगी. हालांकि शाखा जाकर किए जाने वाले कार्य, जैसे चेक जमा करना, ड्राफ्ट बनवाना, खाता खुलवाना या अपडेट कराना ये सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

जून 2025 में बैंक किस-किस दिन रहेंगे बंद?

साप्ताहिक छुट्टियां

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report
  • 1 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 8 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 14 जून (शनिवार) – दूसरा शनिवार
  • 15 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 22 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 28 जून (शनिवार) – चौथा शनिवार
  • 29 जून (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश

राज्य-वार विशेष छुट्टियां

तारीखअवसरबैंक अवकाश वाले राज्य/शहर
6 जून (शुक्रवार)ईद-उल-अजहा (बकरीद)तिरुवनंतपुरम, कोच्चि
7 जून (शनिवार)बकरीददेश के कई प्रमुख शहरों व राज्यों में छुट्टी (दिल्ली, मुंबई, पटना, भोपाल, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, आदि)
10 जून (मंगलवार)गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवसपंजाब
11 जून (बुधवार)संत कबीर जयंतीगंगटोक, शिमला
27 जून (शुक्रवार)रथयात्रा / कंग रथयात्राइंफाल, भुवनेश्वर
30 जून (सोमवार)बैंक अवकाशआइजोल

छुट्टियों के अनुसार पहले से करें बैंकिंग प्लानिंग

जिन लोगों को होम लोन, EMI जमा, चेक क्लियरेंस, बैंक से नकदी निकासी या अन्य कार्य करने हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि छुट्टियों से पहले अपनी बैंकिंग योजना तय कर लें. छुट्टी के दिन बैंक शाखाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.

बकरीद पर दो दिन बड़े पैमाने पर छुट्टियां

6 और 7 जून को बकरीद के चलते देशभर के अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. खासकर 7 जून को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, जयपुर, पटना, हैदराबाद जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

रथयात्रा और कबीर जयंती पर भी छुट्टियां

11 जून को कबीर जयंती के अवसर पर शिमला और गंगटोक वहीं 27 जून को रथयात्रा के चलते इंफाल और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों के लोग अपनी जरूरी बैंकिंग समय रहते निपटा लें.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े