जून के महीने में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, बैंक छुट्टियों की फुल लिस्ट जारी Bank Holiday List 2025

Bank Holiday List 2025: डिजिटल पेमेंट के इस दौर में भी कई ऐसे काम होते हैं. जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है. लेकिन अगर आपको छुट्टी के दिन बैंक जाना पड़ा, तो आपका समय और काम दोनों बर्बाद हो सकते हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि जून 2025 में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे.

RBI जारी करता है बैंक हॉलीडे कैलेंडर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल सभी बैंकों के लिए हॉलीडे कैलेंडर जारी करता है. हालांकि, हर राज्य में बैंक छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है. त्योहार, क्षेत्रीय पर्व और राज्य विशेष के अवसर पर स्थानीय स्तर पर छुट्टियां दी जाती हैं.

जून 2025 में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिसमें अवकाश, शनिवार और रविवार शामिल हैं.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

प्रमुख त्योहारों और अवसरों पर छुट्टियां

  • 6 जून 2025 (शुक्रवार): ईद-उल-अधा (Bakrid) पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 जून 2025 (शनिवार): ईद-उल-अधा (Id-Uz-Zuha) पर देश के 30 से ज्यादा शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पटना, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर आदि शामिल हैं.
  • 11 जून 2025 (मंगलवार): संत कबीर जयंती/सागा दावा पर गंगटोक और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 जून 2025 (शुक्रवार): रथयात्रा के अवसर पर भुवनेश्वर और इंफाल में अवकाश रहेगा.
  • 30 जून 2025 (सोमवार): रेम्ना नी के अवसर पर आईजोल में बैंक नहीं खुलेंगे.

साप्ताहिक अवकाश

  • 14 जून 2025 (शनिवार): दूसरा शनिवार
  • 28 जून 2025 (शनिवार): चौथा शनिवार
  • 1, 8, 15, 22, 29 जून (रविवार): हर रविवार को सभी बैंकों में अवकाश रहता है.

अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां

हर राज्य में बैंक की छुट्टियों की सूची एक जैसी नहीं होती. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर राज्यवार छुट्टियों की जानकारी उपलब्ध होती है. अगर आप किसी दूसरे राज्य में यात्रा कर रहे हैं या कामकाज के सिलसिले में बैंकिंग से जुड़ा कार्य कर रहे हैं, तो पहले अपना राज्य और शहर चुनकर RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

छुट्टियों के बावजूद निपटा सकते हैं कई काम

अगर छुट्टी वाले दिन आपका कोई बैंकिंग कार्य पेंडिंग रह गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं. आज के समय में बैंक की अधिकतर सेवाएं डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं. जैसे:

  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप
  • UPI ट्रांजैक्शन
  • एटीएम से कैश निकालना या बैलेंस चेक
  • ऑनलाइन पासबुक अपडेट
  • बिल पेमेंट, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

इन सुविधाओं की मदद से आप बैंक बंद रहने पर भी अपने जरूरी काम घर बैठे पूरा कर सकते हैं.

बैंक ग्राहकों के लिए सुझाव

  • ऑनलाइन सेवाओं का अधिकतम इस्तेमाल करें ताकि छुट्टी के दिन भी आपका काम रुक न जाए.
  • यदि आपके पास कोई चेक क्लियरेंस, लोन ईएमआई, या कैश जमा जैसे जरूरी कार्य हैं. तो उन्हें छुट्टी से पहले ही निपटा लें.
  • बैंक की ब्रांच में जाने से पहले छुट्टी की पुष्टि जरूर करें. खासकर अगर आप किसी राष्ट्रीय अवकाश या त्योहार के आसपास जा रहे हैं.

यह भी पढ़े:
Beautiful Railway Stations India किसी शाही महल से कम नही है ये रेल्वे स्टेशन, लग्जरी और विरासत का अनोखा संगम है ये स्टेशन Beautiful Railway Stations India

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े