अगले महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट हुई जारी July Bank Holidays 2025

July Bank Holidays 2025: अगर आप जुलाई 2025 में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी लेन-देन या दस्तावेज कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है. इस महीने कुल 13 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. जिसमें रविवार, शनिवार और त्योहारों के अवकाश शामिल हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप बैंक विज़िट से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें, ताकि किसी जरूरी काम में देरी न हो.

जुलाई 2025 में क्यों रहेंगी छुट्टियां?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इसके अतिरिक्त राज्यवार त्योहारों और सांस्कृतिक आयोजनों के कारण भी क्षेत्रीय अवकाश होते हैं. इस बार जुलाई में अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की भरमार है. जिससे बैंकों का कामकाज कई दिनों तक ठप रहेगा.

जुलाई 2025 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे

इस बार जुलाई महीने में बैंकों में कुल 13 दिन अवकाश रहेगा. इनमें से कुछ छुट्टियां पूरे देश में लागू होंगी जबकि कुछ राज्य-विशिष्ट अवकाश होंगे.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

जुलाई 2025 बैंक अवकाश की लिस्ट

तारीखअवसरप्रभावित स्थान
3 जुलाईखर्ची पूजाअगरतला
5 जुलाईगुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिनकई राज्य
6 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी राज्य
12 जुलाईदूसरा शनिवारसभी राज्य
13 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी राज्य
14 जुलाईबेह डेन्खलामशिलांग, मेघालय
16 जुलाईहरेला पर्वउत्तराखंड, कुछ हिस्से
17 जुलाईयू तिरोत सिंह पुण्यतिथिशिलांग
19 जुलाईकेर पूजाअगरतला
20 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी राज्य
26 जुलाईचौथा शनिवारसभी राज्य
27 जुलाईरविवार (साप्ताहिक अवकाश)सभी राज्य
28 जुलाईद्रुक्पा त्शे-जीगंगटोक, सिक्किम

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी सक्रिय

हालांकि इन छुट्टियों के दौरान बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी. लेकिन आप मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI और ATM के माध्यम से अपनी बैंकिंग जरूरतें पूरी कर सकते हैं. नॉन-फाइनेंशियल और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन दोनों की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी.

किसे पड़ेगा ज्यादा असर?

यदि आपका कार्य चेक जमा करना, लोन संबंधी दस्तावेज़ जमा करना, KYC अपडेट या ड्राफ्ट बनवाना जैसा है, जो फिजिकल ब्रांच विजिट के बिना संभव नहीं, तो आपको इन छुट्टियों से पहले ही अपनी प्लानिंग पूरी कर लेनी चाहिए.

कैसे करें छुट्टियों के अनुसार तैयारी

  • OTP या कार्ड ब्लॉक जैसी सेवाओं की तैयारी रखें
  • बैंक विज़िट से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक करें
  • अगर दस्तावेज़ी कार्य है, तो अवकाश से कम से कम 2 दिन पहले निपटा लें
  • UPI/ATM/Net Banking से जुड़े ऐप्स अपडेट रखें

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े