Toll Plaza Closed: हरियाणा के जींद जिले में गोहाना रोड पर स्थित लुदाना टोल प्लाजा अब बंद कर दिया गया है. अब इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को टोल शुल्क नहीं देना पड़ेगा. यह फैसला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा हाल ही में लिया गया है. इसका फायदा अब उन यात्रियों को मिलेगा जो जींद से गोहाना, सोनीपत या दिल्ली की ओर पुराने हाईवे से यात्रा करते हैं.
ग्रीनफील्ड हाईवे के शुरू होते ही कम हुई ट्रैफिक
गोहाना रोड के साथ-साथ अब जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे भी बनकर तैयार हो चुका है. यह नया हाईवे दो-तीन महीने पहले चालू किया गया था. जो खेतों के बीच से होकर गुजरता है और किसी भी आबादी वाले क्षेत्र को प्रभावित नहीं करता. इस हाईवे पर चाबरी-भिड़ताना के पास एक नया टोल प्लाजा स्थापित किया गया है. ग्रीनफील्ड हाईवे के चालू होते ही पुराने जींद-गोहाना हाईवे पर वाहनों की संख्या में भारी गिरावट देखी गई है. जिससे लुदाना टोल प्लाजा का औचित्य समाप्त हो गया.
एक ही अथॉरिटी के दो टोल पर रोक, हुआ शिफ्ट
NHAI के नियमों के अनुसार, यदि एक ही क्षेत्र में किसी एक अथॉरिटी के तहत दो नेशनल हाईवे हैं, तो दोनों पर टोल वसूली नहीं की जा सकती. इसी कारण से पुराने हाईवे पर स्थित लुदाना टोल प्लाजा को बंद करके नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर टोल शिफ्ट कर दिया गया है. अब गाड़ियां पुराना मार्ग मुफ्त में पार कर सकती हैं. जबकि नया हाईवे उपयोग करने पर टोल देना होगा.
पुराने टोल की लागत और शुल्क विवरण
बता दें कि वर्ष 2019 में जींद-गोहाना हाईवे को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया गया था. इसके साथ ही लुदाना के पास तीन लेन का टोल प्लाजा भी बनाया गया था. यहां पर कार, जीप जैसे हल्के वाहनों के लिए एक तरफ का टोल लगभग 60 रुपये और दोनों तरफ का ₹100 निर्धारित किया गया था. यह टोल जींद से सोनीपत और दिल्ली जाने वाले यात्रियों से वसूला जाता था.
2020 में शुरू हुआ ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट
वर्ष 2020 में जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस मार्ग की खासियत यह है कि यह किसी गांव या शहर के बीच से नहीं, बल्कि सीधे खेतों के बीच से गुजरता है. इस कारण से इसे ग्रीनफील्ड नाम दिया गया. इस मार्ग से सफर करने वाले लोगों को बेहतर सड़क, तेज यात्रा और कम ट्रैफिक जैसे लाभ मिलते हैं. जिसके चलते यात्रियों की प्राथमिकता अब इसी रूट की ओर बढ़ गई है.
प्रशासन को दी गई थी पूरी जानकारी
रोड सेफ्टी टीम के गैर-सरकारी सदस्य सुनील वशिष्ठ ने बताया कि पुराने टोल को हटाकर नए हाईवे पर शिफ्ट करने की जानकारी रोड सेफ्टी मीटिंग में दी गई थी. उन्होंने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों ने जींद के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इमरान रज़ा को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दे दी थी.
वाहन चालकों के लिए राहत की खबर
इस टोल बदलाव के बाद से वाहन चालकों को काफी राहत मिली है. अब जींद से गोहाना और आगे सोनीपत तक पुराने हाईवे से बिना टोल दिए यात्रा करना संभव हो गया है. वहीं जो लोग फास्ट ट्रैवल की सुविधा चाहते हैं. वे ग्रीनफील्ड हाईवे से टोल देकर अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं. यह निर्णय सड़क यातायात और राजस्व प्रबंधन दोनों के लिहाज से संतुलन साधने वाला कदम माना जा रहा है.