झारखंड बोर्ड की 10वीं, 12वीं क्लास रिजल्ट, मोबाइल से भी कर सकते है ऑनलाइन चेक JAC Board Result 2025

JAC Board Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक ऑफलाइन मोड में सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए करीब 7 लाख छात्र अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार JAC Board Result 2025 अप्रैल के अंतिम सप्ताह यानी 25 से 30 अप्रैल के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है.

कब तक आएगा रिजल्ट?

हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन बीते वर्षों के ट्रेंड और इस वर्ष मूल्यांकन की तेजी को देखते हुए JAC 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक आने की संभावना है.

संभावित रिजल्ट तिथि:

यह भी पढ़े:
Bank Licence Cancel RBI ने इस बैंक पर कर दी बड़ी कार्रवाई, बैंक खाताधारकों के पैसों का क्या होगा Bank Licence Cancel
परीक्षासंभावित तिथि
कक्षा 10वीं25-30 अप्रैल 2025
कक्षा 12वीं25-30 अप्रैल 2025

JAC Result 2025 Highlights

विवरणजानकारी
बोर्ड का नामझारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC)
परीक्षा का नामकक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025
परीक्षा तिथि11 फरवरी – 4 मार्च 2025
रिजल्ट तिथिअप्रैल 2025 (संभावित)
परीक्षा मोडऑफलाइन
रिजल्ट मोडऑनलाइन
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक33%
आधिकारिक वेबसाइटjacresults.com

JAC Result मूल्यांकन कार्य तेजी से जारी

परीक्षा समाप्त होते ही बोर्ड ने 25 मार्च 2025 तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी पूरी कर ली थीं. इसके तुरंत बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में 60 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई. मूल्यांकन कार्य लगभग अंतिम चरण में है और इसके समाप्त होते ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.

झारखंड बोर्ड पासिंग क्राइटेरिया क्या है?

परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है. अगर कोई छात्र किसी एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे पास होने का एक और मौका दिया जाएगा जिसे कंपार्टमेंट परीक्षा कहा जाता है.

Passing Marks Criteria:

यह भी पढ़े:
Sariya Cement Price लोहे और सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी, घर बनाने के खर्चे में भारी बढ़ोतरी Sariya Cement Price
  • सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंक अनिवार्य
  • कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन करना होगा

JAC Board कहां और कैसे देखें रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम देख सकते हैं:

  • सबसे पहले jacresults.com वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर अपनी कक्षा के अनुसार “JAC 10th Result 2025” या “JAC 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा.
  • “Submit” पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  • चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें या पीडीएफ सेव कर लें.

SMS से कैसे देखें JAC Result 2025?

जिन छात्रों के पास इंटरनेट नहीं है वे SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

  • मोबाइल पर नया SMS खोलें
  • टाइप करें: RESULT <स्पेस> JAC10 <स्पेस> रोल नंबर (10वीं के लिए)
  • या RESULT <स्पेस> JAC12 <स्पेस> रोल नंबर (12वीं के लिए)
  • भेजें इस नंबर पर: 56263
  • कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर रिजल्ट आ जाएगा.

यह भी पढ़े:
gold-rate-today-24-april-2025 24 कैरेट सोने की कीमत औंधे मुंह गिरी, खरीदने वालों के लिए बढ़िया मौका Gold Rate Today

Leave a Comment

WhatsApp Group