क्या 500 रुपये का नोट भी बंद होने वाला है? जानें एक्सपर्ट की बड़ी चेतावनी RBI Alert

RBI Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देशभर के बैंकों को निर्देश दिया है कि सितंबर 2025 तक 75 फीसदी एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोट अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएं. इस कदम के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि RBI अब 500 रुपये के नोट की निर्भरता कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

क्या 500 रुपये का नोट भी हो जाएगा बंद?

बैंकिंग एक्सपर्ट अश्विनी राणा जो ‘वॉयस ऑफ बैंकिंग’ के संस्थापक हैं का कहना है कि RBI 500 रुपये के नोट को भी धीरे-धीरे चलन से हटाने की रणनीति बना रहा है ठीक वैसे ही जैसे पहले 2000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर किया गया था. हालांकि उन्होंने साफ किया कि अंतिम निर्णय केवल RBI ही लेगा.

डिजिटल भुगतान में तेजी से घट रही बड़ी नोटों की जरूरत

राणा के अनुसार देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़े हैं और RBI ई-रुपी जैसी डिजिटल करेंसी को बढ़ावा दे रहा है. इस कारण बड़ी करंसी नोटों की जरूरत धीरे-धीरे कम हो रही है. नोट छापने की लागत भी सरकार पर भारी पड़ती है इसलिए अब छोटे नोटों को ही प्राथमिकता दी जा रही है.

यह भी पढ़े:
July Bank Holidays 2025 अगले महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट हुई जारी July Bank Holidays 2025

2000 के नोट की तरह न हो जाए 500 का हाल?

विशेषज्ञों की राय है कि जिस तरह 2000 रुपये के नोट को पहले बंद किया गया उसी राह पर अब 500 का नोट भी हो सकता है. यदि कोई लोग बड़ी मात्रा में 500 रुपये के नोट जमा करके बैठे हैं तो उन्हें सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसा न हो कि ये भी एक दिन चलन से बाहर हो जाएं.

छोटे नोटों को बढ़ावा देने की दिशा में RBI का स्पष्ट इशारा

RBI की यह नीति इस ओर संकेत करती है कि आने वाले समय में छोटे मूल्य के नोटों को ज्यादा महत्व मिलेगा. खासकर 100 और 200 के नोट अब एटीएम में प्रमुखता से उपलब्ध रहेंगे जिससे आम जनता को छुट्टे की समस्या से राहत भी मिल सकती है और कैश ट्रांजेक्शन की निगरानी भी बेहतर तरीके से हो पाएगी.

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 23 June 2025 अचानक धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने 1 तोला सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े