भारत में बनी दुनिया की सबसे ऊंची सड़क, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम World’s Highest Road

World’s Highest Road: भारत में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए हाईवे, एक्सप्रेसवे और बॉर्डर रोड्स का तेजी से विकास किया जा रहा है. इससे जहां राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है, वहीं रोड ट्रिप पसंद करने वाले लोगों को भी रोमांचक अनुभव मिल रहा है.

दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत में

अक्सर लोग मानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊंची सड़क विदेशी देशों में होगी. लेकिन यह रिकॉर्ड अब भारत के नाम दर्ज हो चुका है. लद्दाख में बनी यह सड़क इतनी ऊंचाई पर है कि यह दुनिया के किसी भी देश की सड़क से आगे निकल चुकी है.

चिसुमले-डेमचोक रोड ने बनाया रिकॉर्ड

लद्दाख के उमलिंगला पास पर स्थित चिसुमले-डेमचोक रोड, दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बन गई है. इसकी ऊंचाई 19,300 फीट (लगभग 5,882 मीटर) है. इस 52 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) ने किया है. यह क्षेत्र भारत-चीन सीमा के पास स्थित है और घुमावदार, जोखिमपूर्ण रास्तों के लिए प्रसिद्ध है.

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana

पर्यटन और स्थानीय लोगों को मिला फायदा

इस अनोखी सड़क ने लद्दाख के पर्यटन को नई ऊंचाई दी है. एडवेंचर ट्रैवलर्स के बीच यह मार्ग काफी लोकप्रिय हो रहा है. साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय निवासियों की सुविधा और आवागमन भी पहले से बेहतर हुआ है.

ऑक्सीजन की कमी और माइनस तापमान में सफर

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस क्षेत्र में सर्दियों में तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और ऑक्सीजन लेवल सामान्य से 50% कम होता है. इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद, इस सड़क का निर्माण कर पाना भारतीय इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण है.

बोलिविया का रिकॉर्ड टूटा, अब भारत शीर्ष पर

इससे पहले दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बोलिविया में स्थित थी. जिसकी ऊंचाई 18,953 फीट थी. लेकिन अब भारत ने इसे पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान बना दिया है. इस सड़क का निर्माण अगस्त 2021 में पूरा हुआ था और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 दिसंबर 2021 को इसका उद्घाटन किया.

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े