Cibil Score: जब भी आप बैंक से लोन लेने की सोचते हैं, तो सबसे पहले जो चीज बैंक चेक करता है वह है आपका CIBIL स्कोर (CIBIL Score Meaning). यह एक तीन अंकों का स्कोर होता है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और लोन भुगतान की स्थिति के आधार पर बनता है. इसका स्कोर 300 से लेकर 900 तक होता है. 700 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है और इससे लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
अगर आप समय से लोन या क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाते हैं, तो आपका स्कोर अच्छा रहता है. लेकिन अगर आप गलती करते हैं. जैसे कि EMI मिस करना या बार-बार लोन के लिए अप्लाई करना, तो इससे स्कोर नीचे गिरता है. अब जानते हैं ऐसी 7 बड़ी वजहें. जिनसे आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.
EMI या लोन की किश्त मिस करना
अगर आपके ऊपर कोई लोन चल रहा है और आप उसकी EMI समय पर नहीं चुकाते, तो इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है. एक भी किश्त छूटने से बैंक को ये लगता है कि आप अनियमित हैं. और अगर आपने कई बार किस्त नहीं चुकाई या लोन डिफॉल्ट कर दिया तो फिर किसी भी बैंक से भविष्य में लोन लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
बड़ा लोन लेने से स्कोर पर असर
अगर आपने हाल ही में कोई बड़ा लोन लिया है जैसे कि होम लोन या पर्सनल लोन, तो ये आपकी क्रेडिट प्रोफाइल को हाई रिस्क में डाल देता है. इससे लगता है कि आपके ऊपर पहले से ही ज्यादा कर्ज है और नई जिम्मेदारी उठाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है.
बार-बार लोन के लिए आवेदन करना
कई बार लोग एक साथ कई बैंकों में लोन के लिए आवेदन कर देते हैं. ताकि उन्हें बेहतर ब्याज दर मिल सके. लेकिन ध्यान दें हर बैंक जब आपका स्कोर चेक करता है, तो वह एक Hard Inquiry कहलाता है और इससे आपका सिबिल स्कोर घटता है.
क्रेडिट कार्ड से बहुत ज्यादा खर्च करना
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल में अगर आप बार-बार लिमिट के करीब पहुंच जाते हैं या बड़ी खरीदारी करते हैं, तो इससे Credit Utilization Ratio बढ़ जाता है. यह एक नकारात्मक संकेत होता है और आपके स्कोर को नीचे गिराता है.
बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन
अगर आप बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं, तो हर बार एक हार्ड इन्क्वायरी होती है जो आपके स्कोर को प्रभावित करती है. भले ही आपको कार्ड मिले या न मिले. आपका स्कोर कुछ अंकों तक नीचे जा सकता है.
सुझाव: सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही नए क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें.
क्रेडिट कार्ड को बंद कर देना
कई लोग सोचते हैं कि क्रेडिट कार्ड बंद कर देना बेहतर है. लेकिन ऐसा करने से आपकी कुल क्रेडिट लिमिट घट जाती है. जिससे यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ता है और स्कोर गिरने लगता है.
सुझाव: पुराने कार्ड को बिना वजह बंद न करें. अगर आपको कार्ड की जरूरत नहीं है. तो भी उसका सीमित इस्तेमाल करते रहें.
समय से पहले लोन चुका देना
अक्सर लोग सोचते हैं कि लोन जल्दी चुकाना फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आपने कोई सिक्योर्ड लोन जैसे होम लोन या कार लोन समय से पहले बंद कर दिया, तो इसका भी आपके स्कोर पर असर पड़ सकता है. बैंक को लगता है कि आपने लोन का प्लान बीच में ही बदल दिया है, जो कि उनकी जोखिम आकलन प्रणाली में निगेटिव माना जाता है.
सुझाव: अगर आप समय से पहले लोन चुकाना चाहते हैं, तो यह कदम सोच-समझकर उठाएं. हो सके तो EMI कम करवा लें लेकिन लोन टर्म को चलने दें.
सिबिल स्कोर सही रखने के आसान उपाय
- नियमित रूप से अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहें
- सभी लोन और क्रेडिट कार्ड की किश्त समय से चुकाएं
- बार-बार लोन या कार्ड के लिए अप्लाई न करें
- क्रेडिट लिमिट के अनुसार ही खर्च करें
- पुराना क्रेडिट कार्ड बंद करने से बचें