Electricity Fan Bill: जैसे ही गर्मियों की शुरुआत होती है. पंखा हर घर का सबसे ज़रूरी इलेक्ट्रिक उपकरण बन जाता है. दिन-रात की तपन से राहत पाने के लिए लोग पंखों का खूब इस्तेमाल करते हैं. खासतौर पर उन घरों में जहां एसी या कूलर की सुविधा नहीं है. वहां पंखा ही गर्मी से लड़ने का सबसे किफायती साधन होता है. लेकिन गर्मियों के साथ ही बिजली के बिल में भी इजाफा होने लगता है. ऐसे में कई लोग सोचते हैं – क्या पंखे को धीमी स्पीड पर चलाने से बिजली की खपत कम होगी? क्या इससे महीने के अंत में आने वाला बिजली बिल कुछ कम किया जा सकता है?
क्या सच में पंखे की स्पीड बिजली खपत को प्रभावित करती है?
पंखे की स्पीड जितनी ज्यादा होगी. उसकी मोटर उतनी ही ज्यादा बिजली खपत करेगी. इसका मतलब साफ है कि अगर पंखा तेज गति से चलता है तो वह ज़्यादा बिजली खींचेगा और धीरे चलने पर कम.
पंखे की मोटर एक तरह की इंडक्शन मोटर होती है. जो स्पीड बढ़ने के साथ-साथ अधिक पावर (वॉट) लेती है. इसलिए अगर आप पंखे को मीडियम या लो स्पीड पर चलाते हैं, तो इससे बिजली की खपत 15 से 25 प्रतिशत तक कम हो सकती है.
स्लो स्पीड पंखा
आप सोच सकते हैं कि एक पंखे की धीमी स्पीड से कितना फर्क पड़ेगा? लेकिन ज़रा सोचिए, अगर घर में 3-4 पंखे दिनभर चल रहे हैं और वो सभी धीमी स्पीड पर चलें, तो दिनभर की बचत 100-200 वॉट तक पहुंच सकती है. महीने में यह बचत कई यूनिट्स में बदल जाती है.
उदाहरण के लिए एक पंखा अगर फुल स्पीड पर 70 वॉट लेता है और स्लो स्पीड पर 45 वॉट तो हर घंटे आप लगभग 25 वॉट बचा सकते हैं. 10 घंटे में 250 वॉट यानी 0.25 यूनिट की बचत. 30 दिन में सिर्फ एक पंखे से 7.5 यूनिट की बचत. 4 पंखों से यह आंकड़ा 30 यूनिट्स तक पहुंच सकता है. अगर 1 यूनिट की कीमत औसतन ₹8 है, तो महीने भर में लगभग ₹240 की बचत सिर्फ पंखे से संभव है.
पुराने पंखों की तुलना में नए BLDC पंखे ज्यादा किफायती
अगर आप पंखा खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब बाजार में BLDC (Brushless Direct Current) टेक्नोलॉजी वाले पंखे आ चुके हैं. जो पारंपरिक पंखों की तुलना में 50 से 60% कम बिजली खर्च करते हैं. जहां एक साधारण पंखा 75-80 वॉट लेता है. वहीं BLDC पंखा सिर्फ 28-35 वॉट पर ही बेहतर एयरफ्लो देता है. इसके अलावा ये कम आवाज, रिमोट कंट्रोल और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं. अगर आप बिजली बिल में दीर्घकालिक कटौती चाहते हैं, तो BLDC पंखों में निवेश करना एक स्मार्ट और लाभदायक फैसला हो सकता है.
पंखे चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
केवल स्पीड ही नहीं कुछ और सावधानियां भी बिजली की बचत में मदद कर सकती हैं:
- अनावश्यक पंखा बंद करें: जब आप कमरे में न हों, तो पंखा बंद कर दें.
- कमरे का तापमान देखें: अगर मौसम हल्का है, तो पंखे की गति जरूरत अनुसार रखें.
- साफ-सफाई बनाए रखें: गंदा पंखा धीमा चलता है और ज्यादा बिजली लेता है.
- ऊर्जा बचाने वाले स्विच का प्रयोग करें: टायमर या स्मार्ट प्लग का प्रयोग करके समय सीमा तय करें.
एसी या कूलर के साथ भी पंखे का सही उपयोग
गर्मी में बहुत से लोग एसी या कूलर के साथ पंखा भी चलाते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि पंखे की स्पीड को हाई रखने की जरूरत नहीं होती. स्लो स्पीड पर पंखा हवा को कमरे में बेहतर तरीके से फैलाता है और एसी की ठंडक को पूरे कमरे में घुमाता है. जिससे एसी पर भी लोड कम पड़ता है. इस तरह आप दोबारा बिजली की खपत घटा सकते हैं. चाहे आप एसी चलाएं या कूलर.