Car AC Tips: गर्मी के मौसम में अक्सर ऐसा होता है कि कार का एयर कंडीशनर काम तो करता है लेकिन उससे ठंडी हवा नहीं निकलती इस समस्या का मुख्य कारण होता है जाम या गंदा हो चुका केबिन एयर फिल्टर, जो लंबे समय से साफ नहीं किया गया होता
क्या करता है केबिन एयर फिल्टर?
केबिन एयर फिल्टर का काम बाहर की धूल-मिट्टी को रोकना होता है ताकि वह आपकी कार के अंदर ना पहुंचे लेकिन जब यह बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है या समय पर बदला नहीं जाता, तो इससे AC की हवा रुक जाती है और ठंडक मिलनी बंद हो जाती है
खुद से कर सकते हैं सफाई या रिप्लेसमेंट
आप चाहें तो इस एयर फिल्टर को घर पर ही खुद साफ कर सकते हैं या नया डाल सकते हैं इसके लिए किसी विशेष ट्रेनिंग या मैकेनिक की जरूरत नहीं होती यह काम मिनट भर में किया जा सकता है
कहां होता है यह फिल्टर और कैसे बदलें
यह फिल्टर अक्सर आपकी कार के ग्लव बॉक्स के पीछे की ओर फिट होता है
- इसे आराम से निकाला जा सकता है
- नया फिल्टर लगाने में सिर्फ एक मिनट लगता है
- इसके लिए किसी टूल्स की जरूरत नहीं होती
कितना आता है नया फिल्टर और कब बदलवाएं
नया केबिन एयर फिल्टर 200 से 500 रुपये के बीच में आता है इसे आप हर 6 महीने या साल में एक बार बदलवा सकते हैं ये एक छोटा सा खर्च है लेकिन AC की कूलिंग को वापस लाने के लिए बेहद फायदेमंद है