Train Baggage Rules: भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए सामान ले जाने की स्पष्ट सीमा निर्धारित की हुई है. यह सीमा आपकी टिकट की श्रेणी (Ticket Category) पर निर्भर करती है.
जनरल क्लास में कितना सामान ले जा सकते हैं?
अगर आप जनरल टिकट पर सफर कर रहे हैं तो आपको अधिकतम 35 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति होती है. इससे अधिक वजन हुआ तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है या सामान ले जाने से मना किया जा सकता है.
स्लीपर और थर्ड AC क्लास में बैगेज लिमिट
स्लीपर क्लास और थर्ड एसी (3AC) में यात्रा कर रहे यात्रियों को 40 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति है. यह सीमा भी फ्री है. यानी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा जब तक सामान सीमा में है.
AC क्लास के लिए क्या है सामान की सीमा?
अगर आप AC Two Tier में सफर कर रहे हैं तो 50 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. वहीं First AC (AC First Class) के यात्रियों को 70 किलो तक फ्री सामान ले जाने की सुविधा मिलती है.
क्या आप ट्रेन में कुछ भी ले जा सकते हैं?
रेलवे के नियमों के अनुसार कुछ सामान ऐसे हैं जिन्हें ट्रेन में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसमें शामिल हैं:
- ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीजल
- पटाखे और विस्फोटक वस्तुएं
- एसिड या रसायन जैसी खतरनाक सामग्री
ऐसे सामान ले जाने पर आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.