डेढ़ टन AC एक घंटे में कितना बिजली खाएगा, जाने महीने का कितना आएगा बिजली बिल AC Electricity Bill

AC Electricity Bill: जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, घरों में पंखे और कूलर चलने लगते हैं, और जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे ही एसी (Air Conditioner) लगवाने की योजना बनती है। लेकिन बहुत से लोग AC से बढ़ते बिजली बिल के डर से हिचकिचाते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपका एसी एक घंटे में कितनी बिजली की खपत करता है।

एसी की बिजली खपत किन बातों पर निर्भर करती है ?

AC की यूनिट खपत उसके टonnage, स्टार रेटिंग और इन्वर्टर तकनीक पर निर्भर करती है।

  • 5 स्टार इन्वर्टर एसी कम बिजली खर्च करता है
  • वहीं 1 या 2 स्टार नॉन-इन्वर्टर एसी ज्यादा यूनिट लेता है

इसलिए अगर आप बिजली की बचत करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि 5 स्टार इन्वर्टर AC चुनें।

यह भी पढ़े:
लगातार कितने घंटे चलाना चाहिए AC, इससे ज्यादा चलाने पर हो सकती है ये दिक्कतें Air Conditioner Tips

1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC की बिजली खपत का गणित

यदि आपके पास 1.5 टन का 5 स्टार इन्वर्टर एसी है, जिसकी क्षमता लगभग 1300 वॉट (1.3 किलोवॉट) है, तो इसकी बिजली खपत इस तरह से निकाली जा सकती है:

1300 वॉट ÷ 1000 = 1.3 यूनिट प्रति घंटा
अब अगर बिजली की प्रति यूनिट कीमत ₹8 मान लें, तो:
1.3 × 8 = ₹10.4 प्रति घंटा

यानी आपका एसी एक घंटे में करीब ₹10.40 की बिजली खपत करता है।

यह भी पढ़े:
इन बच्चों को माता-पिता की संपति में नहीं मिलेगा हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Property Rules

खपत कैसे मापें? जानिए सही तरीका

बिजली की खपत जानने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका एसी कितने वॉट का है। यह जानकारी एसी की मैनुअल या स्टीकर पर मिल सकती है। इसके बाद ऊपर बताए गए फॉर्मूले से यूनिट और बिल का आकलन करें।

बिजली दरें अलग-अलग होती हैं

हर राज्य और शहर में बिजली की प्रति यूनिट दरें अलग होती हैं। इसके अलावा फिक्स्ड चार्ज, टैक्स और सरचार्ज भी जुड़ते हैं, जिससे फाइनल बिल में फर्क आ सकता है।

पुराना AC खपत बढ़ा सकता है

अगर आपका एसी पुराना है, ठीक से सर्विस नहीं हुआ है, या उसकी हालत ठीक नहीं है, तो यह ज्यादा बिजली की खपत करेगा। इससे बचने के लिए:

यह भी पढ़े:
हरियाणा के युवाओं के लिए ठेकेदार बनने का सुनहरा मौका, इस सरकारी योजना से मिलेगी मदद Thekedar Saksham Yuva Yojana
  • नियमित सर्विसिंग कराएं
  • एसी फिल्टर साफ रखें
  • कमरों को एयरटाइट रखें ताकि कूलिंग जल्दी हो

इन बातों पर जरूर दें ध्यान

  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC चुनें
  • एसी को 26 डिग्री या उससे ऊपर पर चलाएं
  • कमरे की खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें
  • टाइमर का इस्तेमाल करें
  • दिन में बार-बार AC ऑन/ऑफ न करें

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े