16 जिलों में रद्द हुआ 30 अप्रैल का अवकाश, जारी हुआ आदेश Holidays Cancelled

Holidays Cancelled: देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी 30 अप्रैल को परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. लेकिन यह सभी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा.

बिजली कंपनी के कर्मचारियों के लिए छुट्टी रद्द

मध्यप्रदेश में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को 30 अप्रैल का अवकाश नहीं मिलेगा. खासकर वे कर्मचारी जो बिजली वितरण केंद्रों और बिल भुगतान केंद्रों में कार्यरत हैं. उनके लिए यह दिन सामान्य कार्य दिवस की तरह रहेगा. कंपनी ने अवकाश निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

भोपाल समेत कई जोनल कार्यालय खुले रहेंगे

भोपाल शहर वृत्त के पश्चिम, पूर्व, उत्तर और दक्षिण संभाग के तहत आने वाले सभी जोनल कार्यालय 30 अप्रैल को खुले रहेंगे. इसके अलावा दानिश नगर, मिसरोद और मंडीदीप स्थित बिल भुगतान केंद्रों में भी सामान्य दिनों की तरह कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़े:
Water Tank Cooling Tips भयंकर गर्मी में भी नल से आएगा ठंडा पानी, घर पर रखी टंकी के साथ करे ये काम Water Tank Cooling Tips

ऑनलाइन बिल भुगतान पर मिलेगी छूट

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान पर छूट देने की घोषणा की है. घरेलू उपभोक्ताओं को उनके कुल बकाया बिल पर 0.50% की छूट दी जा रही है. जिसमें अधिकतम छूट की कोई सीमा नहीं रखी गई है. वहीं उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रत्येक बिल पर 100 से 1000 रुपये तक की कैशलेस छूट दी जा रही है.

सभी 16 जिलों में खुले रहेंगे बिल भुगतान केंद्र

कंपनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों में बिजली वितरण और बिल भुगतान केंद्र 30 अप्रैल को भी खुले रहेंगे. सभी मैदानी महाप्रबंधकों को आदेश दिया गया है कि वे इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें.

कई डिजिटल माध्यमों से बिल भुगतान की सुविधा

कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे डिजिटल माध्यमों से बिजली का बिल भरें. उपभोक्ता MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी पोर्टल (portal.mpcz.in), नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, ECS, BBPS, कैश कार्ड और डिजिटल वॉलेट जैसे फोन पे, पेटीएम, अमेज़न पे, गूगल पे और “उपाय” मोबाइल ऐप के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:
Haryana Metro Project अंबाला-चंडीगढ़ मेट्रो प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट, डल चुकी है Metro Rail की नींव Haryana Metro Project

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े