हरियाणा में छुट्टियों का कैलेंडर हुआ जारी, सालभर में 160 से ज्यादा मिलेगी छुट्टियां Haryana Govt Holiday

Haryana Govt Holiday: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2025 के लिए आधिकारिक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष कुल 56 छुट्टियां होंगी. इनमें 25 गजटेड अवकाश, 9 पब्लिक हॉलीडे और 14 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा 52 शनिवार और 52 रविवार मिलाकर 104 वीकेंड छुट्टियां भी रहेंगी.

छुट्टी की सूची में जोड़े गए कुछ नए खास दिन

सरकार ने इस वर्ष कुछ विशेष तिथियों को भी अधिसूचित किया है. हालांकि इन्हें सार्वजनिक अवकाश नहीं माना जाएगा. शनिवार और रविवार को पड़ने वाले त्योहारों को भी अवकाश सूची में शामिल नहीं किया गया है.

इन प्रमुख अवसरों पर रहेगा अवकाश

सरकार द्वारा जिन प्रमुख पर्वों और तिथियों को अवकाश के रूप में अधिसूचित किया गया है, उनमें शामिल हैं:

यह भी पढ़े:
July Bank Holidays 2025 अगले महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट हुई जारी July Bank Holidays 2025
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 2 फरवरी – वसंत पंचमी/सर छोटूराम जयंती
  • 23 मार्च – शहीदी दिवस (भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव)
  • 6 अप्रैल – राम नवमी
  • 13 अप्रैल – वैशाखी/छठ पूजा
  • 7 जून – ईद-उल-जुहा
  • 9 अगस्त – रक्षाबंधन
  • 16 अगस्त – जन्माष्टमी
  • 1 नवंबर – हरियाणा दिवस

तीन वैकल्पिक अवकाश की अनुमति भी मिलेगी

सभी कर्मचारियों जिनमें आउटसोर्स कर्मी भी शामिल हैं. सभी कर्मचारियों को तीन वैकल्पिक अवकाश लेने की अनुमति दी गई है. वैकल्पिक छुट्टियों में ये तिथियां शामिल हैं:

  • 23 फरवरी – महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
  • 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
  • 12 मई – बुद्ध पूर्णिमा
  • 24 मई – महर्षि कश्यप जयंती
  • 30 मई – गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस
  • 6 जुलाई – मुहर्रम
  • 27 जुलाई – हरियाली तीज
  • 5 सितंबर – मिलाद-उन-नबी
  • 10 अक्टूबर – करवा चौथ
  • 22 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा
  • 28 अक्टूबर – छठ पूजा
  • 25 नवंबर – गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस
  • 24 दिसंबर – गुरु ब्रह्मानंद जयंती
  • 26 दिसंबर – शहीद उधम सिंह जयंती

विशेष तिथियां जो अवकाश नहीं होंगी लेकिन अधिसूचित रहेंगी

सरकार ने कुछ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महापुरुषों की जयंती और बलिदान दिवस को भी अधिसूचित किया है, जो अवकाश के रूप में नहीं माने जाएंगे:

  • 20 दिसंबर – महाराजा शूरसेन जयंती
  • 23 जनवरी – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
  • 12 मार्च – संत लड्डू नाथ जी जयंती
  • 15 मार्च – हसन खां मेवाती शहीदी दिवस
  • 11 अप्रैल – महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
  • 27 अप्रैल – संत धन्ना भगत जयंती
  • 29 अप्रैल – गुरु तेग बहादुर जी जयंती
  • 23 मई – गुरु गोरक्षनाथ स्मृति दिवस
  • 31 मई – देवी अहिल्याबाई होल्कर जयंती
  • 9 जून – वीर बंदा बैरागी बलिदान दिवस
  • 4 जुलाई – भाई लक्खी शाह वनजारा जयंती
  • 7 जुलाई – भाई मक्खन शाह लुभाना जयंती
  • 15 जुलाई – कवि बाजे भगत जयंती
  • 27 जुलाई – महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती
  • 26 अगस्त – गुरु जंभेश्वर जी जयंती
  • 17 सितंबर – भगवान विश्वकर्मा जयंती
  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
  • 12 नवंबर – संत नामदेव जयंती
  • 22 नवंबर – वीरांगना झलकारी बाई जयंती
  • 4 दिसंबर – संत सेन भगत महाराज जयंती

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 23 June 2025 अचानक धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने 1 तोला सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े