हरियाणा के इन गांवों को मिली बड़ी सौगात, पंचायत मंत्री ने की बड़ी घोषणाएं Haryana Rural Development

Haryana Rural Development: हरियाणा की नायब सैनी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है. ग्रामीण विकास की दिशा में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनसे गांवों की बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार होने की उम्मीद है.

पानीपत में हुई अहम बैठक

पानीपत जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मतलौडा खंड के सरपंचों के साथ संवाद करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. इस बैठक के केंद्र में रहा गांवों का डिजिटल, सामाजिक और भौतिक विकास.

हर पंचायत में खुलेगी ई-लाइब्रेरी

पंचायत मंत्री ने ऐलान किया कि प्रदेश की साढ़े 6 हजार ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी. इससे गांव के छात्रों, युवाओं और प्रतियोगी परीक्षार्थियों को डिजिटल संसाधनों तक सीधी पहुंच मिलेगी. यह पहल डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम होगी.

यह भी पढ़े:
July Bank Holidays 2025 अगले महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट हुई जारी July Bank Holidays 2025

हर गांव को मिलेगा नया पंचायत भवन

सरकार ने पंचायत भवनों के निर्माण के लिए ₹125 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. प्रत्येक गांव में ₹21 लाख की लागत से नया पंचायत भवन बनाया जाएगा. इसके अलावा ₹4 लाख फर्नीचर व अन्य सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे. जिससे ग्राम स्तरीय प्रशासन को मजबूत किया जा सके.

541 गांवों में लगेंगी स्ट्रीट लाइटें

दूसरे चरण की विकास योजना में 541 गांवों की गलियों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. इन लाइटों से न केवल गांव की सुंदरता बढ़ेगी. बल्कि रात के समय सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर होगी. अंधेरे में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में यह पहल सहायक होगी.

2,000 तालाबों का होगा जीर्णोद्धार

सरकार 2,000 से अधिक तालाबों के सौंदर्यीकरण और पुनर्जीवन का कार्य करेगी. तालाबों के किनारों पर छायादार पेड़ और फूलों वाले पौधे लगाए जाएंगे. साथ ही तालाबों के चारों ओर पक्की पगडंडी बनाई जाएगी. जिससे स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक, सैर और सामाजिक गतिविधियों के लिए इन स्थानों का उपयोग कर सकें.

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 23 June 2025 अचानक धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने 1 तोला सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

पॉलिथीन मुक्त गांवों पर विशेष फोकस

बैठक के दौरान पंचायत मंत्री ने ग्राम सचिवों को समय पर गांव पहुंचने और सरपंचों के साथ सक्रिय सहयोग का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतें सरकारी ट्यूबवेल ऑपरेटरों को 8 घंटे ड्यूटी के बाद अन्य कार्य भी सौंप सकती हैं.

गांवों को पॉलिथीन मुक्त बनाने की योजना भी शुरू

पंचायत मंत्री ने गांवों को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में भी ठोस कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने इसे ग्राम स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के लिए अहम पहल बताया और ग्राम स्तर पर जागरूकता और कार्रवाई की आवश्यकता जताई.

यह भी पढ़े:
Brick Kiln Closure 2025 इस राज्य में 7 महीने बंद रहेंगे ईंट भट्टे, ईंट कीमतों में हो सकती है भारी बढ़ोतरी Brick Kiln Closure 2025

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े