Haryana Holidays 2025: हरियाणा सरकार ने 2025 के लिए सरकारी छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 56 गजटेड छुट्टियों के अलावा हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं. इस तरह कर्मचारियों को पूरे साल में 160 से अधिक छुट्टियां मिलेंगी.
कर्मचारियों को मिलेगा काम से भरपूर आराम
सरकारी कर्मचारियों के लिए यह साल छुट्टियों के लिहाज से बेहद राहत भरा रहेगा. जहां गजटेड छुट्टियां कुल 56 रहेंगी. वहीं सालभर में 52 शनिवार और 52 रविवार जोड़ने पर 104 साप्ताहिक अवकाश होंगे. इसका मतलब हरियाणा के सरकारी कर्मचारी सालभर में लगभग 160 दिन कार्यमुक्त रहेंगे.
गजटेड छुट्टियों में शामिल होंगे राष्ट्रीय पर्व और त्योहार
सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार जिन प्रमुख छुट्टियों को गजटेड में शामिल किया गया है, उनमें शामिल हैं:
- 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
- 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
- 2 अक्टूबर – गांधी जयंती
- होली, दीपावली, दशहरा, ईद, क्रिसमस जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार
ये सभी छुट्टियां हरियाणा के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में मान्य होंगी.
हरियाणा के सभी विभागों पर लागू होंगी ये छुट्टियां
गजटेड छुट्टियां राज्य के सभी सरकारी विभागों, शिक्षण संस्थानों, जिला कार्यालयों और पंचायत कार्यालयों में प्रभावी होंगी. इससे आमजन को पहले से अपने जरूरी कार्यों की योजना बनाने में सुविधा होगी.
छुट्टियों की संख्या में संतुलन और उत्पादकता
विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के पूर्व निर्धारित छुट्टी कैलेंडर से सरकारी कर्मचारियों की कार्य उत्पादकता में सुधार होता है. कर्मचारियों को परिवार व निजी जीवन के लिए समय मिलता है, जिससे उनका कार्यस्थल पर उत्साह और प्रदर्शन बेहतर रहता है.