हरियाणा सीईटी का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जाने कब होंगे रजिस्ट्रेशन शुरू और जाने परीक्षा तारीख Haryana CET 2025 Notification

Haryana CET 2025 Notification: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा CET 2025 (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का नोटिफिकेशन आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका बनकर सामने आई है. CET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो रही है, जो 12 जून 2025 तक चलेगी. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून शाम 6 बजे तय की गई है.

परीक्षा पैटर्न और समय सीमा क्या होगी?

CET 2025 परीक्षा एक घंटे 45 मिनट की होगी और इसमें 100 अंकों का पेपर शामिल रहेगा. परीक्षा की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. लेकिन इसे जल्द ही आयोग द्वारा साझा किया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय होगा और सिलेबस में हरियाणा सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित, रीजनिंग, विज्ञान, अंग्रेज़ी, हिंदी और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे.

“बिना खर्ची, बिना पर्ची” पर आधारित मिशन मेरिट

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर CET 2025 की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि प्रदेश सरकार “बिना खर्ची, बिना पर्ची” की नीति और “मिशन मेरिट” के सिद्धांत पर काम कर रही है.

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India

उन्होंने कहा कि यह परीक्षा राज्य के युवाओं को योग्यता आधारित और पारदर्शी तरीके से रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम बनेगी. सैनी ने यह भी दोहराया कि भाजपा सरकार हर परिस्थिति में युवाओं के साथ खड़ी है और योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों के अपने वादे पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

आवेदन कैसे करें?

CET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.
उम्मीदवार https://onetimeregn.haryana.gov.in या HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरते समय उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड, फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक दस्तावेज और आरक्षण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) अपलोड करने होंगे.

किन पदों के लिए मान्य होगा CET स्कोर?

हरियाणा सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि CET स्कोर ग्रुप-C और ग्रुप-D पदों के लिए पात्रता का आधार बनेगा. ग्रुप-D की भर्ती में CET स्कोर ही अंतिम मेरिट होगा जबकि ग्रुप-C की भर्ती में CET पास करने के बाद विषयवार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े:
Water Tank Cooling Tips भयंकर गर्मी में भी नल से आएगा ठंडा पानी, घर पर रखी टंकी के साथ करे ये काम Water Tank Cooling Tips

महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में

गतिविधितिथि
आवेदन शुरू28 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि12 जून 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि14 जून 2025 (शाम 6 बजे तक)
परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी

युवा उम्मीदवारों के लिए सरकार का संदेश

सरकार की ओर से यह परीक्षा सिर्फ परीक्षा नहीं बल्कि एक पारदर्शी प्रणाली को स्थापित करने का प्रयास है. मेरिट आधारित चयन प्रक्रिया से न सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. बल्कि भ्रष्टाचार की संभावनाओं को भी रोका जा सकेगा.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े