Haryana Group D Recruitment: हरियाणा राज्य में ग्रुप C और D की सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) अनिवार्य कर दिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से पहले ही ग्रुप C के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पोर्टल खोला जा चुका है. अब ग्रुप D भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं और संभावना जताई जा रही है कि अगस्त 2025 में CET परीक्षा का आयोजन हो सकता है.
ग्रुप D के लिए OTR पोर्टल जल्द होगा शुरू
HSSC की ओर से ग्रुप D पदों के लिए भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया जाएगा. इसके तहत उम्मीदवार एक बार रजिस्ट्रेशन करके सभी आगामी भर्तियों के लिए पात्र होंगे. OTR पोर्टल के नोटिस की औपचारिक घोषणा जल्द की जा सकती है.
17 लाख से अधिक आवेदन की संभावना
सूत्रों के अनुसार, ग्रुप D के लिए करीब 17 लाख उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन को देखते हुए सरकार और आयोग ने तैयारी तेज कर दी है. भर्ती की पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए CET की व्यवस्था लागू की गई है. जिससे सभी पात्र उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके.
अगस्त में हो सकता है ग्रुप D का CET परीक्षा आयोजन
हांलांकि CET की सटीक तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा की अधिसूचना और विस्तृत कार्यक्रम OTR प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा.
7596 पदों पर भर्ती की घोषणा
हरियाणा सरकार ने ग्रुप D के 7,596 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इन पदों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार ने विशेष जोर दिया है. साल 2023 में निकाली गई भर्तियों के बाद 2024 में कुछ उम्मीदवारों को नियुक्ति दी गई थी. लेकिन कुछ पद अब भी रिक्त हैं.
विभागों से मांगी गई खाली पदों की रिपोर्ट
सरकार ने सभी विभागों के प्रमुखों से रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी है. जिससे नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके. जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, बचे हुए योग्य उम्मीदवारों को उनके चयन अनुसार पद दिए जाएंगे.
SC वर्गीकरण लागू, इन वर्गों को मिलेगा आरक्षण
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने SC आरक्षण के वर्गीकरण को लागू कर दिया है. इस नए नियम के अनुसार:
- कुल 7596 पदों में से 1,209 पद वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) के लिए आरक्षित किए गए हैं.
- यह कदम सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है.
CET क्यों है जरूरी?
हरियाणा में CET लागू करने का मुख्य उद्देश्य है:
- भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना
- सभी पात्र उम्मीदवारों को समान अवसर देना
- बार-बार आवेदन शुल्क और परीक्षा फॉर्म भरने से छुटकारा दिलाना
एक बार CET पास करने पर अभ्यर्थी विभिन्न विभागों की भर्तियों में भाग ले सकता है.
किन अभ्यर्थियों को होगी सबसे ज्यादा तैयारी की जरूरत?
- SC, DSC, OSC वर्ग के उम्मीदवार जिनके लिए अब आरक्षित पद उपलब्ध होंगे
- जो ग्रुप D की सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं
- जिनका लक्ष्य है कि वे CET में अच्छा स्कोर कर राज्य की मेरिट में आएं