Free Electricity: हिमाचल प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली पहले की तरह मुफ्त मिलती रहेगी. सरकार ने इस विषय पर उठ रही अनिश्चितता और अटकलों पर विराम लगाते हुए नई बिजली सब्सिडी दरें जारी कर दी हैं.
22 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी सब्सिडी
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि करीब 22 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती रहेगी. हालांकि बिजली विनियामक आयोग द्वारा 15 पैसे प्रति यूनिट दरें घटाए जाने के बाद सब्सिडी की राशि भी उसी अनुपात में थोड़ी कम की गई है. फिर भी 2024-25 के लिए पहले से तय दरें इस साल भी लागू रहेंगी.
300 यूनिट से अधिक खपत करने वालों को बड़ा झटका
जो उपभोक्ता हर महीने 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं. उन्हें अब बड़ी राहत नहीं मिलेगी. सरकार ने इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिल रही ₹1 प्रति यूनिट की सब्सिडी समाप्त कर दी है. अब इन उपभोक्ताओं को बिजली की पूरी कीमत ₹5.90 प्रति यूनिट चुकानी होगी.
नई दरें अप्रैल की खपत से लागू
ऊर्जा सचिव राकेश कंवर ने इस बारे में बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार को निर्देश जारी कर दिए हैं. नए आदेश के मुताबिक अप्रैल महीने की खपत वाले बिजली बिल मई में इन्हीं नई दरों के अनुसार जारी किए जाएंगे.
व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को राहत
केवल घरेलू ही नहीं बल्कि व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी इस बार राहत दी गई है. व्यावसायिक दरें 12 पैसे प्रति यूनिट और उद्योगों की दरें 20 पैसे प्रति यूनिट तक कम की गई हैं. हालांकि फिक्स्ड डिमांड चार्ज में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.