EV Charging Station: एनसीआर के गाजियाबाद शहर में 20 जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का रास्ता साफ हो गया है. निगम और कंपनी ने इससे जुड़ी तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया है. निगम संबंधित कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर चुका है. कॉन्ट्रैक्ट होने के साथ ही इस महीने ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हो जाएगा. इससे हजारों की संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी.
गाजियाबाद में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत तय
गाजियाबाद नगर निगम ने शहर में 20 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है और तकनीकी अड़चनों को सुलझा लिया गया है. निगम अधिकारियों ने साफ किया है कि इस महीने के अंत तक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण शुरू हो जाएगा. यह कदम ई-व्हीकल यूजर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.
बढ़ते प्रदूषण को रोकने की योजना
गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है. निगम का मानना है कि पेट्रोल और डीजल वाहनों से होने वाला प्रदूषण कम करने के लिए ई-व्हीकल सबसे बेहतर विकल्प हैं. इसके तहत जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं और अब चार्जिंग सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
पीपीपी मॉडल पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन
ये चार्जिंग स्टेशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाए जाएंगे. पहले निगम ने टेंडर प्रक्रिया के तहत एक कंपनी का चयन किया था. लेकिन तकनीकी कारणों से काम में देरी हो रही थी. अब बैठक के बाद सभी समस्याएं दूर कर ली गई हैं और कंपनी को चार्जिंग स्टेशन निर्माण का आदेश मिल चुका है.
चार्जिंग शुल्क और निगम की आय
चार्जिंग स्टेशन पर दो तरह की चार्जिंग दरें लागू होंगी:
- धीमी गति से चार्ज होने वाले वाहनों के लिए: ₹8 प्रति यूनिट
- तेज गति से चार्ज होने वाले वाहनों के लिए: ₹15 प्रति यूनिट
- हर यूनिट चार्जिंग पर ₹1 नगर निगम को मिलेगा
गाजियाबाद में फिलहाल लगभग 4,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स हैं, जो धीमी गति से चार्ज होते हैं. इस परियोजना से इन वाहन चालकों को सीधा फायदा मिलेगा.
गाजियाबाद में EV गाड़ियों की संख्या और समस्याएं
शहर में 38,000 से ज्यादा ईवी गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं, लेकिन अब तक चार्जिंग स्टेशन की भारी कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यही वजह है कि कई लोग ई-व्हीकल खरीदने से परहेज कर रहे हैं. अब निगम ने यह बाधा दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है.
कहां-कहां बनेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन?
चार्जिंग स्टेशनों को शहर के प्रमुख 20 स्थानों पर स्थापित किया जाएगा, जो निम्नलिखित हैं:
सिटी जोन:
- रेत मंडी नंदग्राम रोड
- राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड
- हिंडन पेट्रोल पंप
- हिंडन श्मशान पार्किंग
- साईं उपवन
- पटेल मार्ग जीटी रोड
- नया बस अड्डा
कविनगर जोन:
- गोविंदपुरम
- मेरठ रोड दुहाई
- डायमंड फ्लाईओवर
- विवेकानंद रेलवे ब्रिज
मोहननगर जोन:
- हिंडन एयरफोर्स स्टेशन
- मोहननगर टी-प्वाइंट
- अर्थला मेट्रो स्टेशन
- राजेंद्र नगर
विजयनगर जोन:
- ताज हाईवे
- क्रॉसिंग रिपब्लिक
- अकबरपुर बहरामपुर
वसुंधरा जोन:
- कनावनी पुलिया
- सौर ऊर्जा मार्ग
नगर आयुक्त का बयान
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा, “ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम इस माह शुरू करा दिया जाएगा. संबंधित कंपनी को निर्देश दे दिए गए हैं. इन स्टेशनों से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा.”