AC की तरह कूलर की भी करवाए सर्विस, गर्मियों में मिलेगी ज़बरदस्त ठंडी हवाए Air Cooler Service

Air Cooler Service: गर्मियों में हम अक्सर अपने एयर कंडीशनर की सर्विसिंग को लेकर सतर्क रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कूलर को भी उतनी ही देखभाल की जरूरत होती है? कई बार कूलर से हवा तो आती है लेकिन कमरे में चिपचिपाहट और उमस बढ़ जाती है. इसका कारण है समय पर कूलर की सर्विस न कराना. अगर आप सही तरीके से अपने कूलर की सफाई और रखरखाव करेंगे तो न केवल ठंडी हवा का मजा ले पाएंगे, बल्कि कूलर की उम्र भी बढ़ेगी.

कूलर के पैड्स को ऐसे करें साफ

कूलर की हवा को ठंडा करने का सबसे बड़ा काम उसके पैड्स यानी घांस करते हैं. समय के साथ इन पैड्स पर धूल और मिट्टी जमा हो जाती है जिससे हवा का फ्लो रुकने लगता है और बदबू आने लगती है.

  • सबसे आसान तरीका है कूलर में नई घांस लगवाना.
  • अगर नया पैड लगाना संभव न हो तो पुराने पैड्स को तेज पानी की धार से अच्छे से धो लें.
  • ध्यान रहे कि पानी की धार पंखे पर न पड़े, वरना फैन खराब हो सकता है.

पानी की टंकी की सफाई करना भी जरूरी

अगर कूलर की पानी की टंकी गंदी है तो पानी का फ्लो प्रभावित होगा और गंदगी पैड्स पर जम जाएगी.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report
  • कूलर से पानी निकालें और टंकी को साफ कपड़े से अच्छे से पोछें.
  • सफाई के बाद टंकी में थोड़ा डिटॉल या कोई सुरक्षित कीटनाशक मिला दें.
  • इससे टंकी लंबे समय तक साफ रहेगी और दुर्गंध की समस्या नहीं होगी.

कूलर के पंखे को अच्छे से साफ करें और ऑयलिंग करें

कूलर का पंखा भी समय के साथ धूल से भर जाता है. जिससे उसकी गति धीमी हो जाती है और हवा कमजोर महसूस होती है.

  • पंखे को साफ कपड़े से अच्छी तरह साफ करें.
  • फैन की मूविंग पार्ट्स पर हल्का सा तेल लगाएं ताकि घर्षण कम हो और आवाज भी न आए.
  • ध्यान रखें कि कूलर का फैन सबसे महंगा पार्ट होता है. इसलिए उसकी देखभाल जरूरी है.

मोटर और पंप की नियमित जांच करें

कूलर की मोटर और पंप का सही तरीके से काम करना बेहद जरूरी है.

  • मोटर और पंप को खोलकर अंदर फंसी गंदगी को साफ करें.
  • यदि पंप खुलने वाला हो तो हिस्सों को अलग कर साफ करें. वरना तेज पानी की धार से धो लें.
  • साफ पंप सही तरीके से पानी को घांस तक पहुंचाता है जिससे ठंडी हवा का असर बढ़ता है.

पानी सप्लाई पाइप को भी करें चेक

कूलर के पर्दों तक पानी पहुंचाने वाला पाइप समय के साथ गंदगी से ब्लॉक हो सकता है.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today
  • हर सीजन में कम से कम एक बार पाइप को बदल दें.
  • नया पाइप लगाने से पानी का बहाव सही रहेगा और पर्दे पूरी तरह गीले रहेंगे, जिससे बेहतर ठंडक मिलेगी.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े