इन रेल्वे स्टेशनों का नाम घरवालों के सामने मत पढ़ लेना, वरना शर्म से मुंह हो जाएगा लाल Funny Railway Station Names

Funny Railway Station Names: भारतीय रेलवे को न सिर्फ देश की लाइफलाइन कहा जाता है. बल्कि ये दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. रोजाना लाखों लोग भारतीय रेलवे का सफर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जिनके नाम सुनते ही मुस्कान अपने आप चेहरे पर आ जाती है. कुछ नाम इतने मजेदार हैं कि लोग इन पर जोक बना देते हैं, तो कुछ को सुनकर अजनबियों को यकीन नहीं होता कि ये नाम वाकई असली हैं.

तेलंगाना का ‘भैंसा रेलवे स्टेशन’

भैंसा रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. यह स्टेशन तेलंगाना के निर्मल जिले में स्थित है. यह स्टेशन बहुत बड़ा नहीं है और यहां से ज्यादा ट्रेनें नहीं गुजरतीं, लेकिन नाम की वजह से यह हमेशा चर्चा में रहता है.

मध्य प्रदेश का ‘गुर्रा रेलवे स्टेशन’

गुर्रा स्टेशन, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है और यह वेस्ट-सेंट्रल रेलवे के जबलपुर डिवीजन में आता है. इसका नाम सुनते ही लगता है जैसे कोई दोस्त को मस्ती में बुला रहा हो—”अबे गुर्रा कहां है?”

यह भी पढ़े:
July Bank Holidays 2025 अगले महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट हुई जारी July Bank Holidays 2025

पंजाब का ‘काला बकरा स्टेशन’

जालंधर जिले में स्थित काला बकरा स्टेशन अपने नाम के कारण बेहद मशहूर है. इस नाम को लोग बड़े प्यार और सम्मान से लेते हैं. ‘काला बकरा’ सुनकर किसी को भी हंसी आ सकती है, लेकिन यह नाम एक असली स्टेशन का है.

तेलंगाना का ‘बीबीनगर स्टेशन’

बीबीनगर रेलवे स्टेशन, तेलंगाना के भुवानीनगर जिले में स्थित है और दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिवीजन के अंतर्गत आता है. इसका नाम सुनते ही लोगों को लगता है कि शायद किसी की ‘बीबी’ से जुड़ा मामला है, जबकि हकीकत में यह एक क्षेत्र का नाम है.

मध्य प्रदेश का ‘सहेली रेलवे स्टेशन’

भोपाल और इटारसी के बीच स्थित सहेली स्टेशन भी लोगों को हंसा देता है. अब जरा सोचिए कोई लड़की अपनी मां से कहे—”मां, मैं सहेली जा रही हूं”, तो मां सोच में पड़ सकती है कि बेटी कहां जा रही है—सहेली के पास या स्टेशन पर?

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 23 June 2025 अचानक धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने 1 तोला सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

राजस्थान का ‘बाप रेलवे स्टेशन’

जोधपुर जिले में स्थित बाप रेलवे स्टेशन का नाम सुनते ही कोई भी सोच सकता है कि यह स्टेशन बाकियों का बाप होगा. लेकिन असल में, यहां कई सुपरफास्ट ट्रेनें रुकती भी नहीं हैं. फिर भी नाम ने इस स्टेशन को लोकप्रिय बना दिया है.

झारखंड का ‘भागा रेलवे स्टेशन’

भागा स्टेशन, झारखंड में स्थित है. अब नाम ऐसा है कि यात्री मजाक में कहते हैं—“भागा स्टेशन आ गया तो अब भागना पड़ेगा.” हकीकत में यहां से कई ट्रेनें चलती हैं और यह एक सक्रिय स्टेशन है.

हरियाणा का ‘दीवाना रेलवे स्टेशन’

पानीपत के नजदीक स्थित दीवाना स्टेशन रोजाना कई ट्रेनों को रोकता है. इस स्टेशन का नाम सुनकर कोई भी सोच सकता है कि यहां पहुंचते ही लोग दीवाने हो जाते होंगे, और शायद इसीलिए यह भी चर्चा में रहता है.

यह भी पढ़े:
Brick Kiln Closure 2025 इस राज्य में 7 महीने बंद रहेंगे ईंट भट्टे, ईंट कीमतों में हो सकती है भारी बढ़ोतरी Brick Kiln Closure 2025

उत्तर प्रदेश का ‘पनौती रेलवे स्टेशन’

चित्रकूट जिले के एक छोटे से गांव में स्थित पनौती स्टेशन का नाम ऐसा है जिससे जुड़े मजाक और तंज रोज चलते हैं. यहां रहने वाले लोगों को कई बार इस नाम की वजह से हंसी और तानों का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह नाम रेलवे के नक्शे पर पक्की जगह रखता है.

ओडिशा का ‘सिंगापुर स्टेशन’

अगर आप सोच रहे हैं कि सिंगापुर जाने के लिए वीजा लगेगा, तो ज़रा रुकिए. ओडिशा में स्थित सिंगापुर रोड स्टेशन भारत का एक रेलवे स्टेशन है, जो देश की कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बिंदु है. वीजा नहीं, सिर्फ टिकट चाहिए!

राजस्थान का ‘साली रेलवे स्टेशन’

जोधपुर के डूडू क्षेत्र में स्थित साली स्टेशन अपने नाम की वजह से सबसे ज्यादा मजेदार प्रतिक्रियाएं बटोरता है. अब सोचिए अगर इसी के पास कोई ‘जीजा स्टेशन’ होता, तो रेलवे की भी अपनी रिश्तेदारियां पूरी हो जातीं.

यह भी पढ़े:
Haryana Roadways Recruitment हरियाणा रोडवेज में अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, आवेदन की आखिरी तारीख है 24 जून Haryana Roadways Recruitment

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े