भारत की इस ट्रेन में मुफ्त मिलता है खाना, पिछले 29 सालों से सफर में मिलती है लंगर सेवा Indian Railways

Indian Railways: भारतीय रेलवे हमेशा यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर सुविधाएं देने पर जोर देती रही है. आज यात्रियों को सफर के बीच खाने-पीने के लिए कई विकल्प मिलते हैं. अब तो यात्री IRCTC की वेबसाइट के जरिए भी अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

भारत की एक अनोखी ट्रेन जहां फ्री में मिलता है खाना

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी भी ट्रेन है. जिसमें सफर के दौरान यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है? इस ट्रेन में यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था होती है. जिसमें नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना—all कुछ मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है.

अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस का परिचय

इस अनोखी सेवा का श्रेय अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस को जाता है. यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर और महाराष्ट्र के नांदेड़ के बीच चलती है. यात्रियों को इस ट्रेन में पिछले 29 सालों से बिना किसी शुल्क के भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़े:
AI Traffic Management Ai की मदद से कटेगा गाड़ियों का चालान, सड़क सुरक्षा में बड़ा डिजिटल बदलाव AI Traffic Management

33 घंटे में तय करती है 2081 किलोमीटर का सफर

अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस कुल 2081 किलोमीटर का सफर करती है और इस दूरी को तय करने में लगभग 33 घंटे का समय लेती है. यह ट्रेन साल 2007 से सप्ताह के हर दिन नियमित रूप से चल रही है.

यात्रियों की सुविधा के अनुसार रुकते हैं ट्रेन के स्टॉपेज

इस ट्रेन के स्टॉपेज भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं. ताकि यात्री आराम से लंगर प्राप्त कर सकें और खाना खा सकें. यह पहल यात्रियों के सफर को और भी खास बनाती है.

गुरुद्वारों से मिलने वाले दान से चलता है लंगर

इस ट्रेन में यात्रियों को जो भोजन मिलता है. वह गुरुद्वारों में मिलने वाले दान से संचालित होता है. हर दिन यात्रियों को अलग-अलग प्रकार का स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है. जिससे सफर के दौरान उन्हें घर जैसा भोजन मिल सके.

यह भी पढ़े:
UP Weather Forecast 19 June 2025 यूपी में मानसून आने से बदला मौसम, अगले 72 घंटो में इन जिलों में होगी बारिश UP Weather Forecast

39 स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन, 6 स्टेशनों पर विशेष लंगर व्यवस्था

अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस कुल 39 स्टेशनों पर रुकती है. इन स्टेशनों में से 6 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए विशेष लंगर की व्यवस्था की जाती है. जहां सभी यात्री निःशुल्क भोजन का आनंद ले सकते हैं.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े