दिनभर AC चलाने के बाद भी बिजली बिल आएगा कम, इन बातों का रखे खास ध्यान AC Electricity Bill

AC Electricity Bill: जैसे ही गर्मी ने दस्तक दी है. लोगों ने अपने घरों में एयर कंडीशनर (AC) चलाना शुरू कर दिया है. मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में AC अब केवल ऐश नहीं. बल्कि जरूरत बन चुका है. लेकिन AC के इस्तेमाल से सबसे ज्यादा डर जिस चीज़ का होता है, वो है बिजली का बढ़ा हुआ बिल. ऐसे में सवाल उठता है क्या गर्मी से राहत और कम बिजली बिल, दोनों एक साथ मुमकिन हैं? तो जवाब है हां बिल्कुल मुमकिन है. अगर आप कुछ आसान बातों का ध्यान रखें.

AC शुरू करने से पहले जरूर करवाएं सर्विस

AC को इस्तेमाल करने से पहले उसकी समय पर सर्विसिंग करवाना बेहद जरूरी है. एक अच्छी सर्विस से:

  • AC की कूलिंग क्षमता बढ़ती है
  • बिजली की खपत कम होती है
  • मशीन का लाइफस्पैन बढ़ता है

अगर आप सालों से बिना सर्विस के AC चला रहे हैं, तो समझ लीजिए कि न सिर्फ कूलिंग कम मिलेगी. बल्कि बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

बेहतर कूलिंग मतलब कम बिजली खपत

AC की सर्विसिंग के बाद उसकी कूलिंग ज्यादा तेज और प्रभावी होती है. इसका मतलब है कि कम समय में कमरा ठंडा हो जाएगा और आपको लंबे समय तक AC नहीं चलाना पड़ेगा. इससे बिजली की खपत कम होगी और बिल में सीधी राहत मिलेगी.

AC चालू करने से पहले बंद करें खिड़की-दरवाजे

AC चालू करते समय सबसे बड़ी गलती जो कई लोग करते हैं. वह है खिड़की और दरवाजे खुले छोड़ना. इससे बाहर की गर्म हवा अंदर आती रहती है और AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
इससे न केवल ठंडक देर से आती है. बल्कि बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. इसलिए AC ऑन करने से पहले:

  • सभी खिड़की-दरवाजे बंद कर दें
  • परदे खींच दें ताकि धूप न आए
  • रूम को एयरटाइट रखें

AC के साथ पंखा भी चलाएं

अगर आप चाहते हैं कि कमरा जल्दी ठंडा हो और AC ज्यादा मेहनत न करे, तो AC के साथ पंखा भी जरूर चलाएं. पंखा कमरे में ठंडी हवा को समान रूप से फैलाता है जिससे कमरे का तापमान जल्दी नीचे आता है और AC को बार-बार कंप्रेसर नहीं चलाना पड़ता. इससे बिजली की बचत होती है और ठंडक भी बनी रहती है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

AC को 22-24 डिग्री पर चलाएं

बहुत से लोग AC को 16 या 18 डिग्री पर चलाते हैं यह सोचकर कि जल्दी ठंडा होगा. लेकिन ऐसा करना न सिर्फ सेहत के लिए हानिकारक है. बल्कि इससे बिजली की खपत भी कई गुना बढ़ जाती है.
विशेषज्ञों के अनुसार AC को 22 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सबसे अच्छा विकल्प है. साथ ही साथ में पंखा चलाने से ठंडक का अहसास और बेहतर होता है.

24 घंटे AC चलाना नहीं, समय निर्धारित करें

अगर आप दिन-रात AC चलाते हैं, तो बिजली का बिल काबू में नहीं आ सकता. बेहतर होगा कि:

  • रात में सोते समय AC को टायमर पर सेट करें
  • 4–6 घंटे के बाद खुद ही बंद हो जाए, इसका ध्यान रखें
  • दिन में जरूरत हो तो कुछ समय के लिए चलाएं, नॉन-स्टॉप नहीं

इससे बिजली की खपत कम होगी और महीने का बिल नियंत्रण में रहेगा.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

इन आदतों से भी आएगा कम बिल

  • रूम को बार-बार न खोलें, खासकर दोपहर में
  • खिड़कियों पर सन ब्लाइंड्स या मोटे परदे लगाएं
  • कूलिंग के बाद पंखा चालू रखें, AC बंद कर दें
  • बिजली के अन्य उपकरणों को कम समय तक चलाएं

इन छोटी-छोटी बातों से भी AC की खपत कम होगी और बिजली का बिल घटेगा.

कम बिल और बेहतर सेहत

कमरे को 16 डिग्री पर ठंडा करना एक-दो बार के लिए राहत दे सकता है, लेकिन इससे:

  • आपका शरीर तापमान में असंतुलन का शिकार हो सकता है
  • जुकाम, बदन दर्द जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं
  • बिजली का बिल आसमान छू सकता है

इसलिए 22 से 24 डिग्री का रेंज ही सेहत और बिजली बचत दोनों के लिए सबसे उपयुक्त है.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 7 July 2025 सोमवार सुबह लुढ़की सोने की कीमत, जाने 24 कैरेट सोने का ताजा भाव Gold-Silver Rate Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े