Cheque Mistake: बैंकिंग ट्रांजैक्शन में चेक आज भी बेहद अहम माध्यम है, खासकर बड़े भुगतान के लिए. लेकिन अगर चेक भरते समय आप थोड़ी भी लापरवाही कर दें, तो आपकी सालों की मेहनत की कमाई एक पल में जालसाजों के हाथ लग सकती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि चेक भरते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप किसी भी तरह के चेक फ्रॉड से बच सकें.
- साइन में चूक मतलब सुरक्षा में सेंध
आपका हस्ताक्षर (Signature) आपकी पहचान होता है. अगर आप चेक पर वही साइन नहीं करते जो बैंक के रिकॉर्ड में है, तो बैंक चेक रिजेक्ट कर सकता है, जिससे आपका पेमेंट अटक सकता है. इससे भी बड़ा खतरा यह है कि अगर कोई आपके साइन की नक़ल कर ले, तो वह चेक के जरिए पैसे निकाल सकता है. इसलिए हमेशा चेक पर वही सही और स्पष्ट साइन करें जो बैंक के रिकॉर्ड में हो.
- ‘Bearer’ चेक बन सकता है सबसे बड़ा खतरा
अगर आपने चेक पर ‘Bearer’ शब्द लिखा छोड़ा है और वह चेक किसी के हाथ लग गया, तो कोई भी व्यक्ति उस चेक को बैंक में जमा करवा कर पैसे ले सकता है. इससे बचने के लिए चेक पर हमेशा “Account Payee Only” जरूर लिखें, ताकि पैसे केवल उसी व्यक्ति के खाते में जाएं जिसका नाम चेक में लिखा हो.
- रकम को साफ-साफ और दोनों रूपों में भरें
जब भी आप चेक भरें तो राशि को अंक और शब्दों दोनों में साफ-साफ भरें. शब्दों में राशि भरते समय यदि खाली जगह छोड़ देते हैं, तो फ्रॉड करने वाले उसमें हेरफेर करके बड़ी रकम भर सकते हैं. उदाहरण: ₹10,000 के आगे ‘only’ जोड़ना न भूलें.
- साइन किया हुआ खाली चेक मतलब खुद से धोखा
कई बार लोग अधूरे चेक पर पहले साइन कर देते हैं, जो कि सबसे बड़ी गलती होती है. अगर वह चेक गलत हाथों में चला गया तो वह किसी भी मनचाही रकम से चेक को भर सकता है. इसलिए कभी भी नाम, तारीख और राशि भरे बिना चेक पर साइन न करें.
- चेक पर खाली जगह मत छोड़ें, वरना जाल में फंस सकते हैं
चेक भरते वक्त अगर आप नाम, तारीख या रकम के आगे खाली स्थान छोड़ते हैं, तो धोखेबाज उसका गलत फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, ओवरराइटिंग, कटिंग या सफेद पेन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे बैंक चेक रिजेक्ट कर सकता है.
- पुराने चेकबुक से भी हो सकता है फ्रॉड
अगर आप अभी भी पुराने नॉन-CTS चेकबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो समय रहते CTS-2010 स्टैंडर्ड वाले चेकबुक में बदलाव करवा लें. ये चेकबुक अधिक सुरक्षित होते हैं और इनमें धोखाधड़ी की आशंका कम होती है.
- जारी किए गए चेक का रिकॉर्ड रखें, रद्द चेक को फाड़ें
हममें से अधिकतर लोग चेक जारी करने के बाद उसका रिकॉर्ड नहीं रखते, जो कि गलत है. सभी चेक की डेट, अमाउंट और लाभार्थी का नाम जरूर नोट करें. अगर कोई चेक कैंसिल हो जाता है, तो उसे पूरी तरह फाड़कर ‘CANCELLED’ लिखें और नष्ट करें, ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके.