Schools New Guidelines: दिल्ली में बढ़ते तापमान को देखते हुए शिक्षा निदेशालय (स्वास्थ्य शाखा) ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए नई सुरक्षा गाइडलाइन जारी की है. 27 मार्च 2025 को जारी पहले सर्कुलर का यह विस्तार है. जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की गर्मी से सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
दोपहर की असेंबली और बाहरी कक्षाएं होंगी रद्द
गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में दोपहर की छात्र असेंबली पूरी तरह से रद्द कर दी गई है. इसके अलावा अब खुले में कोई भी कक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता. तब तक सभी तरह की बाहरी गतिविधियां स्थगित रहेंगी.
स्वच्छ पेयजल और कक्षा में वेंटिलेशन का विशेष ध्यान
छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है. सभी स्कूलों में RO सिस्टम और वाटर कूलर कार्यशील स्थिति में रहने चाहिए. साथ ही कक्षाओं में पर्याप्त वेंटिलेशन और सभी पंखों के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करना अनिवार्य है. ताकि गर्मी में छात्रों को राहत मिल सके.
पानी पीने के ब्रेक और स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय
स्कूलों में समय-समय पर छात्रों को पानी पीने के लिए ब्रेक दिए जाएंगे ताकि वे डिहाइड्रेशन से बचे रहें. इसके साथ ही फायर सेफ्टी के सभी उपायों को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी गलियारों में फायर एक्सटिंग्विशर कार्यशील अवस्था में होने चाहिए.
धूप से बचाव और गर्मी से जुड़ी बीमारियों के लिए तैयारी
छात्रों को टोपी, छाता या दुपट्टे से सिर ढकने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि वे धूप से बच सकें. स्कूल प्रबंधन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी छात्र, अभिभावक या स्टाफ सदस्य खुली धूप में अधिक देर तक न रुके. यदि किसी छात्र को गर्मी से जुड़ी बीमारी होती है, तो स्कूल में तुरंत ORS और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और गंभीर मामलों में उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल भेजा जाएगा.
दिल्ली में बढ़ती गर्मी पर मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. पहले से ही देश के विभिन्न हिस्सों के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है. जिससे दिल्ली भी अछूती नहीं रहेगी.