टाइम से पहले स्कूल छुट्टियां घोषित, 52 दिन बंद रहेंगे बच्चों के स्कूल Summer Vacation 2025

Summer Vacation 2025: भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान के चलते छत्तीसगढ़ के छात्रों को बड़ी राहत मिली है. राज्य शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू होगा.

भीषण गर्मी से राहत, अब 25 अप्रैल से 15 जून तक छुट्टी

राज्य के शिक्षा विभाग ने बताया कि प्रदेश में चल रही लू और 44 डिग्री तक पहुंचते तापमान को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. यह आदेश शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर-अनुदान प्राप्त और अशासकीय स्कूलों के लिए समान रूप से लागू होगा. शिक्षकों के लिए यह आदेश प्रभावी नहीं होगा. उनके लिए विभागीय आदेश पहले की तरह लागू रहेंगे.

समर कैंप और क्लासेज पर भी रोक

शुरुआत में गर्मी की छुट्टी के दौरान समर क्लास आयोजित करने की योजना थी. ताकि छात्र पिछले सत्र की पढ़ाई की पुनरावृत्ति और नए सत्र की तैयारी कर सकें. इन समर क्लासेज में छात्रों के नेतृत्व, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी विकसित करने का उद्देश्य था. लेकिन तेज गर्मी और लू को देखते हुए शिक्षा विभाग ने समर क्लास का आदेश रद्द कर दिया है.

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening

अभिभावकों और शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद फैसला

छात्रों के परिजनों और शिक्षक संगठनों ने समर कैंप का विरोध किया था. उनका मानना था कि भीषण गर्मी में छात्रों को स्कूल बुलाना जोखिम भरा हो सकता है. इस विरोध को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने समर कैंप स्थगित करने का फैसला लिया. अब छात्रों और शिक्षकों दोनों को गर्मी से राहत दी गई है.

छात्रों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए लिया गया निर्णय

शिक्षा विभाग के अनुसार, यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए लिया गया है. भीषण गर्मी में स्कूली छात्रों को स्कूल भेजना स्वास्थ्य संबंधी खतरों को बढ़ा सकता था. इसलिए विभाग ने समय से पहले छुट्टी की घोषणा कर एक जिम्मेदार और संवेदनशील निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े