Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में वैवाहिक संबंधों में उम्र के अंतर को लेकर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया है. उनके अनुसार पति-पत्नी के बीच उम्र का संतुलन वैवाहिक जीवन की स्थिरता और सुख के लिए बेहद जरूरी होता है.
ज्यादा उम्र का अंतर बढ़ा सकता है परेशानियां
अगर पति और पत्नी की उम्र में बहुत अधिक अंतर हो तो इससे मानसिक और भावनात्मक तालमेल में कमी आ सकती है. चाणक्य मानते हैं कि ऐसा विवाह लंबे समय तक सफल नहीं रहता क्योंकि दोनों की सोच और जीवनशैली में बड़ा अंतर होता है.
कम उम्र की लड़की से शादी क्यों नहीं करनी चाहिए?
चाणक्य के अनुसार किसी व्यक्ति को अपने से बहुत कम उम्र की कन्या से विवाह नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे पति और पत्नी के बीच सामंजस्य बैठाना कठिन हो जाता है और वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है.
मानसिकता में फर्क बनाता है रिश्ता कमजोर
अगर उम्र का फासला ज्यादा हो तो पति और पत्नी की मानसिकता, जीवन के प्रति दृष्टिकोण और प्राथमिकताओं में अंतर आ जाता है. यही अंतर आगे चलकर रिश्ते में दूरी बढ़ाता है.
कितना उम्र का अंतर है सही?
चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी के बीच 3 से 5 साल का उम्र का अंतर अच्छा माना गया है. इतना फर्क होने से दोनों की सोच और समझ एक जैसी बनी रहती है, जिससे रिश्ता मजबूत होता है.
वैवाहिक जीवन में सामंजस्य के लिए उम्र का संतुलन जरूरी
आचार्य चाणक्य का मानना है कि अगर उम्र का अंतर सीमित और संतुलित हो, तो पति-पत्नी जीवन के हर पड़ाव में एक-दूसरे के बेहतर साथी बन सकते हैं. यह सामंजस्य ही विवाह को सफल बनाता है.