मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को मिली रफ्तार, जमीन के 26 मीटर नीचे बनेगें स्टेशन Bullet Train Update

Bullet Train Update: देश की पहली बुलेट ट्रेन के सफर का सपना अब धीरे-धीरे साकार होता नजर आ रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट साझा की है. जिसमें बताया गया है कि 300 किलोमीटर लंबे वायाडक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यह जानकारी रेल मंत्री ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए दी.

वायाडक्ट का काम पूरा, अब स्टेशन पर तेजी से हो रहा निर्माण

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) द्वारा तैयार किया जा रहा है. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का एक अंडरग्राउंड स्टेशन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में बन रहा है. स्टेशन की खुदाई का 76% काम पूरा हो चुका है.

इस स्टेशन के लिए कुल 18.7 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी की खुदाई की जानी है. जिसमें से अब तक 14.2 लाख क्यूबिक मीटर खुदाई हो चुकी है. तीन बैचिंग प्लांट लगातार कार्यरत हैं. जो प्रति घंटे 120 क्यूबिक मीटर कंक्रीट तैयार करने की क्षमता रखते हैं. प्लांट्स में आइस प्लांट और चिलर प्लांट भी लगे हैं जो कंक्रीट का तापमान नियंत्रित करते हैं.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

स्टेशन की गहराई और विशेषताएं

मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन जमीन से 26 मीटर नीचे बनाया जा रहा है. जिसकी खुदाई 32 मीटर गहराई तक हो रही है — जो लगभग 10 मंजिला इमारत के बराबर है. स्टेशन में कुल तीन मंजिलें होंगी. प्लेटफॉर्म लेवल, कॉनकोर्स लेवल, सर्विस फ्लोर. यहां 6 प्लेटफॉर्म होंगे, जिनकी लंबाई 415 मीटर होगी ताकि 16 कोच वाली बुलेट ट्रेन आराम से खड़ी हो सके. स्टेशन को मेट्रो और सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा.

यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक डिजाइन

स्टेशन में दो एंट्री/एग्जिट गेट होंगे — एक मेट्रो लाइन 2B से जुड़ा होगा. जबकि दूसरा MTNL बिल्डिंग की ओर खुलता है. स्टेशन का डिजाइन ऐसा रखा गया है कि यात्रियों को कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त जगह मिल सके. इसके अलावा प्राकृतिक रोशनी के लिए स्काइलाइट्स की भी व्यवस्था की जा रही है.

किराया: पॉकेट फ्रेंडली होगा बुलेट सफर

बुलेट ट्रेन की सबसे बड़ी चर्चा इसके किराए को लेकर भी रही है. जब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से किराए के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन का किराया हवाई यात्रा से काफी सस्ता होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद की बुलेट यात्रा का किराया लगभग ₹3000 हो सकता है. यह भी बताया गया है कि फर्स्ट एसी ट्रेन किराए को बेस बनाकर बुलेट ट्रेन का किराया तय किया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सेवा आम यात्रियों की पहुंच में होगी.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

कब शुरू होगा सफर?

पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बुलेट ट्रेन का संचालन साल 2026 तक शुरू हो सकता है. हालांकि तकनीकी और जमीन अधिग्रहण जैसी चुनौतियों के चलते इसमें थोड़ी देरी हुई है. अब जब निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ी है, तो उम्मीद है कि आगामी कुछ वर्षों में यह सेवा शुरू हो जाएगी.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े