जेब खाली हो तो भी बुक करें ट्रेन टिकट, न पैसे न कार्ड की जरूरत INDIAN RAILWAY

INDIAN RAILWAY: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है, जहां हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं. यात्रियों को किफायती और आरामदायक यात्रा देने के लिए रेलवे लगातार नई सुविधाएं पेश कर रहा है. इन्हीं में से एक है बिना पैसे के ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा.

बिना पैसे के ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा

रेलवे ने एक खास सुविधा शुरू की है जिसके तहत यदि आपके पास तत्काल पैसे नहीं हैं, फिर भी आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. यह सुविधा Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने ePayLater के साथ मिलकर शुरू की है. इसके जरिए आप बिना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के भी टिकट बुक कर सकते हैं.

IRCTC की ePayLater सुविधा का लाभ कैसे उठाएं

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर अब यात्रियों को ePayLater डिजिटल पेमेंट का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़े:
Fastag road not accepted फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर नहीं चलेगा सालाना फास्टैग पास, जाने क्या है असली कारण Annual Fastag Pass
  • यदि सफर के समय आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप ePayLater के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं.
  • इस सुविधा से तुरंत भुगतान की आवश्यकता नहीं होती, जिससे आप यात्रा की योजना बिना किसी रुकावट के बना सकते हैं.

14 दिन के भीतर करना होगा भुगतान

अगर आप ePayLater सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो:

  • आपको टिकट बुकिंग के बाद 14 दिन के भीतर भुगतान करना होगा.
  • इस पहल को डिजिटल इंडिया और कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है.

बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बुकिंग सुविधा

ePayLater से टिकट बुक करने पर यात्रियों को:

  • कोई अतिरिक्त शुल्क या ब्याज नहीं देना होता.
  • इस सुविधा के तहत आप ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट और टूर पैकेज भी बुक कर सकते हैं.
    यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है.

जनरल और तत्काल टिकट दोनों के लिए उपलब्ध सुविधा

ePayLater का विकल्प:

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 21 June 2025 सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की नई कीमतें Gold Silver Price Today
  • जनरल टिकट और तत्काल टिकट दोनों के लिए उपलब्ध है.
  • IRCTC के अनुसार हर दिन रेलवे में 1 लाख से ज्यादा तत्काल टिकट बुक होते हैं.
  • इस सुविधा से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रा टिकट आसानी से बुक किए जा सकते हैं.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े