इस राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, यूनिट दरों में 4% तक बढ़ोतरी Bijli Bill Hike

Bijli Bill Hike: मध्यप्रदेश में मई का महीना बिजली उपभोक्ताओं के लिए महंगाई का झटका लेकर आया है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नई बिजली दरें (MP Bijli Bill Hike) जारी की हैं. जिसमें औसतन 4% की बढ़ोतरी की गई है. इसका सीधा असर 200 से 400 यूनिट बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. जिनका मासिक बिल 50 से 100 रुपये तक बढ़ सकता है.

नई दरें लागू, गर्मियों में बढ़ेगा खर्च

बिजली वितरण कंपनियों ने यह नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दी हैं. घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए प्रति यूनिट 18 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मियों में जब एसी, कूलर जैसे उपकरणों की खपत ज्यादा होती है. तब इस बढ़ोतरी का असर सबसे ज्यादा महसूस होगा.

हर स्लैब पर हुआ रेट में इजाफा

नए टैरिफ आदेश के तहत यूनिट दरों में समान रूप से ₹0.18 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. नीचे दी गई टेबल में पुराने और नए दरों की तुलना देखें:

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening
यूनिट स्लैबपुरानी दर (₹/यूनिट)नई दर (₹/यूनिट)बढ़ोतरी (₹)
0 – 50 यूनिट₹4.27₹4.45₹0.18
51 – 150 यूनिट₹5.23₹5.41₹0.18
151 – 300 यूनिट₹6.61₹6.79₹0.18
301 यूनिट से अधिक₹6.80₹6.98₹0.18

बिजली दरों में बढ़ोतरी पर संगठनों ने जताया विरोध

बिजली उपभोक्ता संगठनों जैसे नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, भारतीय वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन, महिला समिति और मानव अधिकार क्रांति संगठन ने इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बिजली दरों को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 108 के तहत वापस लेने की मांग की है.

बिजली हानि बढ़ने पर आयोग की चुप्पी पर उठे सवाल

उपभोक्ता मंचों का यह भी आरोप है कि बिजली कंपनियों की लाइन लॉस (बिजली हानि) पिछले एक साल में 15.45% से बढ़कर 17.22% हो गया है. यह विद्युत नियामक आयोग के नियमों के खिलाफ है. लेकिन अब तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. इससे उपभोक्ताओं में गहरा असंतोष फैल रहा है.

जबलपुर में तकनीकी खराबी से एक घंटे बिजली गुल

इस बीच जबलपुर के नयागांव स्थित 220 केवी सबस्टेशन में तकनीकी खराबी के कारण रविवार शाम एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. इस दौरान रामपुर, आईटी पार्क, संजीवनी नगर, शक्ति भवन और सूपाताल जैसे क्षेत्रों में अंधेरा छा गया. लोगों ने बिजली गुल होने की शिकायत बिजली कॉल सेंटर में दर्ज कराई.

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India

गर्मी और बढ़े बिजली बिल ने आम जनता की बढ़ाई परेशानी

इन दिनों तेज गर्मी और बिजली दरों में बढ़ोतरी ने आम जनता की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. एक ओर लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बिजली का बिल जेब ढीली कर रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग पर देखने को मिल रहा है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े