हरियाणा में HKRN TGT शिक्षकों को बड़ी राहत, एक साल के लिए बढ़ाई ड्यूटी Good News For Teachers

Good News For Teachers: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के माध्यम से सेवाएं दे रहे TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) शिक्षकों को सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. अब इन शिक्षकों का अनुबंध 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है.

पहले कार्यमुक्त कर दिए गए थे शिक्षक

इससे पहले एक अप्रैल 2025 को इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से सरप्लस घोषित करके कार्यमुक्त कर दिया गया था. लेकिन अब पुनः इन शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में पढ़ाने का मौका दिया जाएगा. जहां वे पहले से कार्यरत थे.

शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वे सरप्लस घोषित किए गए टीजीटी शिक्षकों को फिर से ड्यूटी पर बहाल करें और 31 मार्च 2026 तक कार्यभार सौंपें.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report

पीजीटी शिक्षकों का भी अनुबंध बढ़ाने की तैयारी

टीजीटी के बाद अब सरकार द्वारा 252 पीजीटी (प्रवक्ता) शिक्षकों के अनुबंध को भी एक वर्ष तक बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षा निदेशालय इस पर जल्द फैसला लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर सकता है.

सरप्लस नीति पर फिर से होगा मंथन?

सरप्लस दिखाकर शिक्षकों को हटाने की नीति को लेकर सरकार की ओर से अब नई रणनीति पर विचार किया जा रहा है. ताकि योग्य व प्रशिक्षित शिक्षक छात्रों की पढ़ाई से वंचित न हों और स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहें.

यह भी पढ़े:
अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े