Good News For Teachers: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के माध्यम से सेवाएं दे रहे TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) शिक्षकों को सरकार ने एक बड़ी राहत दी है. अब इन शिक्षकों का अनुबंध 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है.
पहले कार्यमुक्त कर दिए गए थे शिक्षक
इससे पहले एक अप्रैल 2025 को इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से सरप्लस घोषित करके कार्यमुक्त कर दिया गया था. लेकिन अब पुनः इन शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में पढ़ाने का मौका दिया जाएगा. जहां वे पहले से कार्यरत थे.
शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वे सरप्लस घोषित किए गए टीजीटी शिक्षकों को फिर से ड्यूटी पर बहाल करें और 31 मार्च 2026 तक कार्यभार सौंपें.
पीजीटी शिक्षकों का भी अनुबंध बढ़ाने की तैयारी
टीजीटी के बाद अब सरकार द्वारा 252 पीजीटी (प्रवक्ता) शिक्षकों के अनुबंध को भी एक वर्ष तक बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षा निदेशालय इस पर जल्द फैसला लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर सकता है.
सरप्लस नीति पर फिर से होगा मंथन?
सरप्लस दिखाकर शिक्षकों को हटाने की नीति को लेकर सरकार की ओर से अब नई रणनीति पर विचार किया जा रहा है. ताकि योग्य व प्रशिक्षित शिक्षक छात्रों की पढ़ाई से वंचित न हों और स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रूप से चलती रहें.