हरियाणा के 74 प्राइवेट स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने दिए FIR के आदेश Education Department Action

Education Department Action: फरीदाबाद मंडल के विभिन्न जिलों में बिना मान्यता चल रहे 74 प्राइवेट स्कूलों पर अब शिक्षा विभाग की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं. इन स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों का नामांकन इन स्कूलों में न कराएं.

नूंह जिले में सबसे अधिक अवैध स्कूल

नूंह जिले के पांचों ब्लॉकों में कुल 67 स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. यह मंडल में सबसे ज्यादा है. वहीं, पलवल जिले में पिछले सप्ताह तीन स्कूलों को बंद किया गया है. फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ खंड में भी कुछ निजी स्कूल बिना मान्यता के संचालन कर रहे हैं.

फरीदाबाद और तावड़ू में भी बिना अनुमति स्कूल संचालित

फरीदाबाद खंड में चार निजी स्कूल बिना मान्यता के पाए गए हैं. तावड़ू खंड में राव इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल, हैप्पी चिल्ड्रन, स्टार किड्स, कोलंबिया कॉटेज, लॉन प्ले स्कूल सहित कई स्कूल गैर मान्यता प्राप्त हैं. यहां शिक्षा का संचालन नियमों के खिलाफ किया जा रहा है.

यह भी पढ़े:
July Bank Holidays 2025 अगले महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट हुई जारी July Bank Holidays 2025

नूंह जिले के गांवों में लंबी लिस्ट

नूंह जिले में तक्षशिला पब्लिक स्कूल, फ्लाई हाई स्कूल, किड्स आर्क फाउंडेशन, शाइन स्टार सुढाका, एपीसी संगैल सहित कई स्कूल बिना किसी वैध अनुमति के चल रहे हैं. यह स्थिति विद्यार्थियों के भविष्य के लिए खतरा बन सकती है.

फिरोजपुर झिरका, नगीना और पुन्हाना में भी स्थिति चिंताजनक

फिरोजपुर झिरका, नगीना और पुन्हाना खंडों में भी कई निजी स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. पुन्हाना में तो आयत इंटरनेशनल, एमपीएस हथनगांव, रॉयल जमालगढ़ जैसे नाम भी शामिल हैं. सभी स्कूलों को बंद करने की तैयारी की जा रही है.

शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी, दर्ज होंगी FIR

फरीदाबाद और नूंह के जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में दाखिले बंद करवाएं और एफआईआर दर्ज कराएं. शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 23 June 2025 अचानक धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने 1 तोला सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

अभिभावकों से अपील

शिक्षा विभाग ने सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे इन अवैध रूप से संचालित स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं. इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, मान्यता और मानकों की अनुपालना नहीं होती. जिससे छात्रों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े