AC Electricity Saving Tips: उत्तर भारत में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. तेज धूप और लू के चलते अब घर में रहना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में राहत के लिए ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर (AC) का सहारा ले रहे हैं.
16 डिग्री पर AC चलाना क्यों है नुकसानदायक?
कई लोग तेज गर्मी में एसी को 16 डिग्री सेल्सियस पर सेट करते हैं ताकि तुरंत ठंडक मिले. लेकिन इस टेंपरेचर पर एसी को अधिक मेहनत करनी पड़ती है. जिससे बिजली की खपत तेजी से बढ़ती है. नतीजा—बिजली का बिल भी बढ़ जाता है.
कम टेंपरेचर पर बढ़ती है बिजली की खपत
जब एसी 16 डिग्री पर चलता है, तो इसका कंप्रेसर अधिक पावर इस्तेमाल करता है. जितनी ज्यादा ठंडी हवा चाहिए, एसी को उतनी ज्यादा बिजली लगानी पड़ती है. यही वजह है कि कम टेंपरेचर पर चलाने से बिजली बिल भारी आता है.
सही टेंपरेचर क्या होना चाहिए?
विशेषज्ञों के अनुसार एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना अच्छा है. इस टेंपरेचर पर एसी को ठंडी हवा देने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. जिससे बिजली की बचत होती है और ठंडक भी बनी रहती है.
कैसे होती है बिजली की बचत?
अगर आप 16 की बजाय 24 डिग्री पर एसी चलाते हैं तो हर एक डिग्री पर करीब 6-8% तक बिजली की खपत कम होती है. यानी 8 डिग्री के अंतर से आप लगभग 48% तक बिजली की बचत कर सकते हैं. इसका असर सीधा आपके मासिक बिल पर पड़ेगा.
24 डिग्री का टेंपरेचर
अगर आप लंबे समय तक एसी का इस्तेमाल करते हैं और बिल को लेकर चिंतित रहते हैं, तो 24 डिग्री का टेंपरेचर सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. यह न केवल ठंडक देता है बल्कि महीने के अंत में आपके बिजली बिल को भी काफी कम करता है.