मई महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट और तारीखें Bank Holidays May 2025

Bank Holidays May 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देशभर के बैंकों के संचालन और छुट्टियों से जुड़े निर्णय लेता है. हाल ही में आरबीआई ने मई 2025 के लिए बैंक अवकाशों की सूची जारी की है. अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं. तो एक बार छुट्टियों की यह पूरी लिस्ट जरूर देख लें.

मई 2025 में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

मई महीने में बैंकों में कुल 13 दिन अवकाश रहेगा.

  • इसमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं.
  • इसके अलावा कुछ छुट्टियां विशेष राज्यों में त्योहारों और जयंती के अवसर पर होंगी.
    बैंक से जुड़े कार्य समय रहते पूरे कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

हर राज्य की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं

ध्यान दें कि कुछ छुट्टियां केवल विशेष राज्यों में ही मान्य होंगी.

यह भी पढ़े:
Delhi Traffic Challan Report ट्रैफिक नियम तोड़ते में हरियाणा-यूपी के वाहन है आगे, चालान के आंकड़े देख होगी हैरानी Delhi Traffic Challan Report
  • जबकि दूसरा और चौथा शनिवार और सभी रविवार पूरे देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • स्थानीय छुट्टियों की स्थिति जानने के लिए अपने राज्य की सूची जरूर देखें.

मई 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

गुरुवार, 1 मई 2025

    • मई दिवस (गोवा, असम, मणिपुर, केरल, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद)
    • महाराष्ट्र दिवस (महाराष्ट्र में बैंक बंद)

    रविवार, 4 मई 2025

      • साप्ताहिक अवकाश (देशभर में बैंक बंद)

      बुधवार, 8 मई 2025

      यह भी पढ़े:
      अचानक लुढ़की 24 कैरेट सोने की कीमत, जाने 10 ग्राम सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today
        • गुरु रविंद्र जयंती (दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा में बैंक बंद)

        शनिवार, 10 मई 2025

          • दूसरा शनिवार (देशभर में बैंक बंद)

          रविवार, 11 मई 2025

            • साप्ताहिक अवकाश (देशभर में बैंक बंद)

            सोमवार, 12 मई 2025

            यह भी पढ़े:
            Beautiful Railway Stations India किसी शाही महल से कम नही है ये रेल्वे स्टेशन, लग्जरी और विरासत का अनोखा संगम है ये स्टेशन Beautiful Railway Stations India
              • बुद्ध पूर्णिमा (उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, सिक्किम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य प्रदेश, मणिपुर, झारखंड, मिजोरम और तमिलनाडु में बैंक बंद)

              शुक्रवार, 16 मई 2025

                • सिक्किम राज्य दिवस (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद)

                रविवार, 18 मई 2025

                  • साप्ताहिक अवकाश (देशभर में बैंक बंद)

                  शनिवार, 24 मई 2025

                  यह भी पढ़े:
                  School Summer Vacation 2025 बढ़ती गर्मी के कारण स्कूल छुट्टियां घोषित, 7 जुलाई तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल School Summer Vacation 2025
                    • चौथा शनिवार (देशभर में बैंक बंद)

                    रविवार, 25 मई 2025

                      • साप्ताहिक अवकाश (देशभर में बैंक बंद)

                      सोमवार, 26 मई 2025

                        • काजी नजरुल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा में बैंक बंद)

                        गुरुवार, 29 मई 2025

                        यह भी पढ़े:
                        Bank Holidays 12,13 और 14 जुलाई को बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की बैंक छुट्टियों की लिस्ट Bank Holidays
                          • महाराणा प्रताप जयंती (राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बैंक बंद)

                          शुक्रवार, 30 मई 2025

                            • श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस (कुछ राज्यों में बैंक बंद)

                            जरूरी काम समय से निपटाएं

                            • अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने हैं, तो मई महीने की इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं.
                            • ऑनलाइन बैंकिंग का विकल्प भी चुना जा सकता है, जो अवकाश के दौरान भी उपलब्ध रहता है.
                            • भीड़ से बचने के लिए अवकाश से पहले ही जरूरी लेन-देन निपटा लें.

                            Leave a Comment

                            Whatsapp ग्रुप से जुड़े