लगातार 2 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, जल्दी से निपटा लो बैंक से जुड़े काम Bank Holiday

Bank Holiday: अगर आप किसी जरूरी बैंकिंग काम की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। जून 2025 का दूसरा हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते बैंक लगातार छुट्टियों की मार झेलने वाले हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक कोई ज़रूरी लेन-देन नहीं किया है, तो 13 जून से पहले ही काम निपटा लेना समझदारी होगी।

इस हफ्ते कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

इस हफ्ते कुल तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से दो दिन पूरे भारत में बैंक नहीं खुलेंगे। जबकि एक दिन कुछ विशेष राज्यों में अवकाश रहेगा। ऐसे में ग्राहकों को पहले से योजना बनानी चाहिए ताकि किसी वित्तीय कार्य में बाधा न आए।

छुट्टियों की तारीख और कारण

तारीखदिनकारणकहां छुट्टी है?
11 जून 2025बुधवारसंत कबीर जयंतीशिमला, गंगटोक
14 जून 2025शनिवारदूसरा शनिवारपूरे भारत में
15 जून 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में

11 जून – संत कबीर जयंती पर क्षेत्रीय अवकाश

11 जून को संत कबीर जयंती के अवसर पर शिमला और गंगटोक जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे। यह एक क्षेत्रीय अवकाश है और अन्य राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी।

यह भी पढ़े:
Lado Lakshmi Yojana 2025 महिलाओं को प्रतिमाह सरकार देगी 2100 रूपए, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट की पड़ेगी ज़रूरत Lado Lakshmi Yojana

14 जून – दूसरा शनिवार, पूरे भारत में बैंक बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तय नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसलिए 14 जून को पूरे भारत में सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।

15 जून – रविवार को सामान्य साप्ताहिक अवकाश

रविवार को सभी सरकारी और निजी बैंक पहले से तय साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेंगे। इस दिन केवल डिजिटल बैंकिंग सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी।

शिमला और गंगटोक में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आप शिमला या गंगटोक में रहते हैं, तो आपके लिए स्थिति थोड़ी अधिक कठिन हो सकती है। क्योंकि 11, 14 और 15 जून – तीन दिन लगातार बैंक ब्रांच बंद रहेंगी। ऐसे में कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरेंस या लोन से जुड़े काम तीन दिन टल सकते हैं।

यह भी पढ़े:
PM Ujjwala Yojana 2025 महिलाओं को सरकार दे रही है मुफ्त गैस सिलेंडर, इन डॉक्युमेंट को कर ले तैयार PM Ujjwala Yojana 3.0

क्या ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी?

बिलकुल। इन सभी छुट्टियों के दौरान भी आपकी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह कार्यरत रहेंगी। आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं:

  • नेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • UPI ट्रांजैक्शन
  • ATM से कैश निकालना या बैलेंस चेक करना
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करना

इसलिए अगर आपका बैंकिंग कार्य डिजिटल तरीके से निपट सकता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है।

कौन-कौन से काम प्रभावित हो सकते हैं?

अगर आप बैंक ब्रांच जाकर निम्नलिखित कार्य करना चाहते हैं, तो इन्हें 13 जून से पहले ही पूरा कर लें:

यह भी पढ़े:
Unmarried Pension Yojana 2025 अविवाहित पुरुष और महिलाओं को मिलेगी सरकारी पेंशन, हर महीने खाते में आएंगे 2750 रूपए Unmarried Pension Yojana
  • कैश जमा या निकासी
  • चेक जमा या क्लियर कराना
  • पासबुक प्रिंट कराना
  • लोन से जुड़ी पूछताछ या दस्तावेज़ जमा
  • अकाउंट ट्रांसफर या क्लोजिंग प्रक्रिया

आम लोग कैसे कर रहे हैं तैयारी?

बैंक अवकाशों को ध्यान में रखते हुए कई लोग पहले से एडवांस प्लानिंग कर चुके हैं:

  • व्यापारियों ने शुक्रवार तक सभी ट्रांजैक्शन निपटाने की योजना बनाई है।
  • लोग एडवांस में ATM से कैश निकाल रहे हैं।
  • नेट बैंकिंग और UPI पेमेंट को प्राथमिकता दी जा रही है।

छुट्टियों के बीच परेशानी से बचने के उपाय

  • व्यापारिक लेन-देन शुक्रवार तक सुनिश्चित करें।
  • 13 जून तक सभी जरूरी काम निपटा लें।
  • अपने ATM कार्ड और UPI ऐप्स को एक्टिव रखें।
  • डिजिटल बैंकिंग पासवर्ड या MPIN अपडेट रखें।
  • अधिक राशि की जरूरत हो तो एडवांस कैश विदड्रॉल करें।

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े