कार का AC कितने नंबर पर चलाना है सही, गाड़ी की माइलेज पर भी नही पड़ेगा असर Car AC Tips

Car AC Tips: गर्मियों का मौसम आ चुका है और अब घरों से लेकर कारों तक AC का इस्तेमाल बढ़ गया है. खासकर दिन के समय जब तापमान चरम पर होता है, तो बिना AC के सफर करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कई बार कार का AC ठीक से ठंडक नहीं देता. जिससे सफर का मजा खराब हो जाता है. सही तरीके से AC चलाने से ड्राइविंग न सिर्फ आरामदायक बल्कि सुरक्षित भी बनती है. यहां हम आसान टिप्स बताएंगे जो कार के AC की कूलिंग को बढ़ाएंगे और फ्यूल की भी बचत करेंगे.

AC चालू करने से पहले करें केबिन का वेंटिलेशन

AC चालू करने से पहले कार के केबिन की गर्म हवा को बाहर निकालना जरूरी है. इसके लिए कार की सभी खिड़कियां खोलें और कुछ मिनटों तक फैन को चलाएं. इससे अंदर जमा गर्मी बाहर निकलती है और केबिन का तापमान कम हो जाता है. जब गर्मी कम हो जाए. तब AC चालू करें. इससे कूलिंग जल्दी और प्रभावी तरीके से होगी.

रीसर्कुलेशन मोड का सही इस्तेमाल करें

AC चालू करने के बाद रीसर्कुलेशन मोड को ऑन करना फायदेमंद रहता है. यह मोड बाहर की गर्म हवा को अंदर आने से रोकता है और केबिन की ठंडी हवा को दोबारा सर्कुलेट करता है. इससे कूलिंग तेज होती है और केबिन का तापमान स्थिर बना रहता है.

यह भी पढ़े:
Fastag road not accepted फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर नहीं चलेगा सालाना फास्टैग पास, जाने क्या है असली कारण Annual Fastag Pass

गर्मी में बंद रखें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर

नई कारों में मिलने वाला ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर फ्यूल बचाने के लिए उपयोगी होता है. लेकिन गर्मियों में इसे बंद करना चाहिए. क्योंकि इंजन बंद होते ही AC कम्प्रेशर भी रुक जाता है. जिससे कूलिंग प्रभावित होती है. लगातार ठंडी हवा पाने के लिए इस फीचर को गर्मियों के दौरान डिसेबल कर देना चाहिए.

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का करें स्मार्ट उपयोग

ज्यादातर आधुनिक कारों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) फीचर दिया जाता है, जो केबिन के तापमान को खुद नियंत्रित करता है. AC को मैन्युअली सेट करने की बजाय इसे 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. इससे केबिन जल्दी ठंडा होगा. कम्प्रेशर की मेहनत कम होगी और फ्यूल की बचत भी होगी.

AC की सर्विस कराना न भूलें

AC की अच्छी कूलिंग के लिए समय-समय पर इसकी सर्विस कराना जरूरी है. AC का कंडेंसर धूल और गंदगी से भर सकता है. जिससे ठंडक कम हो जाती है. हर गर्मी शुरू होने से पहले AC की प्रोफेशनल सर्विस कराएं. इससे न सिर्फ कूलिंग बेहतर होगी बल्कि AC सिस्टम की लाइफ भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 21 June 2025 सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने 10 ग्राम सोने की नई कीमतें Gold Silver Price Today

AC को ऑप्टिमल तापमान पर चलाएं

AC को बहुत कम तापमान पर चलाने से फ्यूल की खपत बढ़ती है. Bureau of Energy Efficiency (BEE) के मुताबिक 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे उपयुक्त (Optimal Temperature for Car AC) माना गया है. इस पर AC कम्प्रेशर कम मेहनत करता है. जिससे केबिन जल्दी ठंडा होता है और ईंधन की बचत भी होती है.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े