गर्मियों में बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं? इन आसान तरीको से कर सकते है बचत Reduce Electricity Bill

Reduce Electricity Bill: अप्रैल से ही तापमान बढ़ने लगता है और साथ ही बढ़ने लगता है बिजली का बिल. एसी, कूलर, पंखे और फ्रिज जैसे उपकरणों के अधिक उपयोग से बिल 2 से 3 गुना तक बढ़ जाता है. लेकिन कुछ स्मार्ट ट्रिक्स से आप इस खर्च को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

जानिए किस अप्लायंस से कितनी यूनिट खर्च होती है?

  • 1,000 वॉट का कोई भी उपकरण 1 घंटे में 1 यूनिट बिजली खपत करता है.
  • 2 टन का एसी: 1300 से 2000 वॉट प्रति घंटे
  • रेफ्रिजरेटर: 150 से 450 वॉट प्रति घंटे
  • 42 इंच LED टीवी: 70 से 90 वॉट प्रति घंटे

BEE स्टार रेटिंग वाले उपकरण खरीदें

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा प्रमाणित 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंसेस कम बिजली खाते हैं. जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग होगी, उतनी ज्यादा बिजली की बचत होगी.

सैंक्शन लोड से ज्यादा लोड न करें

अगर आपने 3 किलोवाट का कनेक्शन लिया है तो एक समय में इससे ज्यादा उपकरणों को एकसाथ न चलाएं. लोड बढ़ने पर बिजली बिल भी ज्यादा आएगा और ट्रिपिंग की समस्या भी होगी.

यह भी पढ़े:
NH-719 Widening NH-719 का होगा चौड़ीकरण, 4लेन चौड़ा होने से होगा बड़ा फायदा NH-719 Widening

CFL या ट्यूब की जगह लगाएं LED बल्ब

LED बल्ब 50,000 घंटे तक चल सकता है, जबकि CFL की औसत लाइफ इससे 6 गुना कम होती है. इसके अलावा LED बल्ब 75% तक कम बिजली की खपत करता है.

टीवी को मेन स्विच से करें बंद

रिमोट से टीवी बंद करने पर वह Stand-by मोड में बिजली खपत करता रहता है. इसलिए इस्तेमाल न होने पर मेन स्विच से टीवी बंद करें, इससे हर महीने कई यूनिट की बचत हो सकती है.

स्विच बोर्ड के इंडिकेटर से भी बढ़ता है बिल

पुराने लाल इंडिकेटर 5 वॉट के होते हैं. अगर घर में 10 इंडिकेटर हैं, तो ये हर महीने 300 रुपये तक का बिल बढ़ा सकते हैं. इन्हें हटाना या कम करना बचत में मददगार हो सकता है.

यह भी पढ़े:
First Bank In India इस जगह खुला था भारत का पहला बैंक, भारतीय लोगों को जाने की नही थी परमिशन First Bank In India

AC को 24 डिग्री पर चलाएं

AC को 24 डिग्री पर चलाने से 16 डिग्री की तुलना में 48% तक बिजली की बचत होती है.

  • ऑटो मोड में चलाएं
  • BEE की गाइडलाइन के अनुसार 24-26 डिग्री आदर्श टेम्परेचर है

फ्रिज का करें सही इस्तेमाल

  • बहुत गर्म चीजें फ्रिज में न रखें
  • फ्रिज को समय-समय पर डीफ्रॉस्ट करें
  • फ्रिज को दीवार से कम से कम 2 इंच दूर रखें
  • बार-बार फ्रिज खोलने से बिजली ज्यादा खर्च होती है

छत पर लगवाएं सोलर पैनल

अगर आप बिजली बिल में बड़ी बचत चाहते हैं, तो एक बार का निवेश करके सोलर पैनल लगवाएं. इससे हर दिन 4-5 यूनिट फ्री बिजली मिल सकती है और लंबे समय तक बिल में भारी कटौती होगी.

यह भी पढ़े:
Water Tank Cooling Tips भयंकर गर्मी में भी नल से आएगा ठंडा पानी, घर पर रखी टंकी के साथ करे ये काम Water Tank Cooling Tips

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े