आधार की पुरानी फोटो से हो चुके है बोर, इस तरीके से अपडेट करवा सकते है नई फोटो Aadhaar Card Photo Update

Aadhaar Card Photo Update: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और सिम खरीदने तक, हर जगह इसकी जरूरत होती है। लेकिन आधार कार्ड में लगी फोटो कई बार लोगों के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।

अक्सर सोशल मीडिया पर आधार की फोटो को लेकर मीम्स बनते हैं, और लोग इसे दूसरों से छिपाते फिरते हैं। अच्छी खबर यह है कि UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने अब आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने की सुविधा दे रखी है।

ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन है आधार फोटो अपडेट का प्रोसेस

हालांकि आधार में नाम, पता या मोबाइल नंबर जैसे विवरण UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन अपडेट किए जा सकते हैं, लेकिन फोटो बदलवाने के लिए आपको फिजिकल अपॉइंटमेंट लेना होता है। इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र (Enrollment Centre) जाना होगा।

यह भी पढ़े:
लगातार कितने घंटे चलाना चाहिए AC, इससे ज्यादा चलाने पर हो सकती है ये दिक्कतें Air Conditioner Tips

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस ऐसे बदलवाएं आधार कार्ड की फोटो

स्टेप 1: सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट के ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं
स्टेप 3: यहां ‘Enrolment & Update Forms’ पर क्लिक करें
स्टेप 4: फॉर्म डाउनलोड करें, प्रिंट निकालें और उसमें अपनी सही जानकारी भरें
स्टेप 5: इस फॉर्म को लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाएं
स्टेप 6: वहाँ आपका नया फोटोग्राफ क्लिक किया जाएगा और आइरिस व फिंगरप्रिंट स्कैन भी होगा
स्टेप 7: आपको ₹100 की निर्धारित फीस जमा करनी होगी
स्टेप 8: अपडेट के बाद आपको एक URN नंबर दिया जाएगा जिससे आप आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं

कब तक होगा आधार फोटो अपडेट ?

आधार फोटो अपडेट प्रक्रिया में आमतौर पर 30 से 90 दिन लगते हैं। प्रोसेस पूरा होते ही आपका नया आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।

Aadhaar Validity सिर्फ एक बार बनता है लेकिन अपडेट की सुविधा है

आधार कार्ड आजीवन वैध (Lifetime Valid) होता है और एक नागरिक के लिए सिर्फ एक बार जारी किया जाता है। हालांकि इसमें आप समय-समय पर नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। लेकिन नया आधार नहीं बन सकता, केवल उसमें संशोधन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:
इन बच्चों को माता-पिता की संपति में नहीं मिलेगा हिस्सा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Property Rules

जरूरी सुझाव फोटो बदलवाते समय ध्यान रखें ये बातें

  • अच्छी रौशनी और साफ चेहरा रखें ताकि नया फोटो बेहतर दिखे
  • अपने फॉर्म में सभी जानकारियां सही भरें, वरना आवेदन रिजेक्ट हो सकता है
  • URN नंबर को सुरक्षित रखें, ताकि अपडेट की स्थिति कभी भी ट्रैक कर सकें

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े