Roadways Bus Birth: मंगलवार दोपहर एक महिला ने पंजाब रोडवेज की चलती बस में बच्ची को जन्म देकर सभी को चौंका दिया. यह बस हरिद्वार से पटियाला जा रही थी और महिला अंबाला कैंट से बस में सवार हुई थी.
कालका चौक पर महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा
जैसे ही बस अंबाला के कालका चौक के पास पहुंची. महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बस चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए बस को पास के एक निजी अस्पताल के सामने रोक दिया और वहां के प्रशासन को सूचना दी.
एम्बुलेंस चालक राकेश कुमार ने निभाई अहम भूमिका
इसी दौरान नागरिक अस्पताल की एम्बुलेंस पर तैनात चालक राकेश कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे. उन्होंने स्थिति को भांपते हुए तुरंत नागरिक अस्पताल में फोन कर सरकारी एम्बुलेंस बुलवाई. राकेश कुमार की तेजी से प्रतिक्रिया ने स्थिति को संभालने में मदद की.
EMT राजकुमार और महिला यात्रियों ने करवाई डिलीवरी
नागरिक अस्पताल के EMT राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर बस में ही अन्य महिला यात्रियों की मदद से सुरक्षित डिलीवरी करवाई. इसके बाद जच्चा और बच्चा को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया.
महिलाओं ने पल्लू से बनाया पर्दा
बस में सवार महिला यात्रियों ने अपने पल्लू उतार कर पर्दा बनाया ताकि प्रसव के समय महिला को थोड़ी निजता मिल सके. वहीं पुरुष यात्री बस से नीचे उतर गए और हर संभव मदद करने में पीछे नहीं हटे. यह नजारा मानवता और सामूहिक सहयोग की मिसाल बन गया.
जिम्मेदार बस चालक ने दिखाई त्वरित समझदारी
बस चालक की सतर्कता और मानवता ने इस घटना को एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में बदल दिया. उन्होंने न सिर्फ समय पर बस रोकी. बल्कि अस्पताल को समय रहते सूचना देकर महिला और नवजात की जान बचाई.