Air Hostess Duty: एयर होस्टेस का करियर हमेशा से युवाओं खासकर लड़कियों के लिए एक आकर्षक और प्रतिष्ठित विकल्प रहा है. ग्लैमरस दिखने वाली यह नौकरी असल में कई घंटे की मेहनत, ट्रेनिंग और अनुशासन से जुड़ी होती है. अक्सर लोगों का सवाल होता है कि एयर होस्टेस की ड्यूटी कितने घंटे की होती है और क्या इसमें किसी भी प्रकार की थकावट या अतिरिक्त दबाव शामिल होता है?
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ड्यूटी टाइम में अंतर
एयर होस्टेस की ड्यूटी का समय फ्लाइट के प्रकार पर निर्भर करता है.
- डोमेस्टिक फ्लाइट्स में आमतौर पर ड्यूटी का समय कम होता है और इसमें एक दिन में 2 से 3 फ्लाइट ऑपरेशन शामिल हो सकते हैं.
- वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट्स लंबी दूरी की होती हैं, इसलिए ड्यूटी का समय भी बढ़ जाता है.
औसतन 10 से 12 घंटे की होती है ड्यूटी
रिपोर्ट्स के अनुसार एयर होस्टेस की ड्यूटी आमतौर पर 10 से 12 घंटे की होती है. हालांकि कई बार यह समय अधिक भी हो सकता है. खासकर तब जब फ्लाइट में डिले या लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल शामिल हो. इन ड्यूटी आवर्स में ब्रेक भी शामिल होते हैं. लेकिन किसी रेगुलर ऑफिस जॉब की तरह फिक्स शेड्यूल नहीं होता.
महीने में कितने दिन काम करती हैं एयर होस्टेस?
एयर होस्टेस का शेड्यूल आमतौर पर महीने में 21 से 22 दिन का होता है.
- 30 दिन वाले महीने में एयर होस्टेस लगभग 21 दिन काम करती हैं.
- जबकि 31 दिन वाले महीने में 22 दिन काम करना पड़ता है.
बाकी दिनों में रेस्ट डे या स्टैंडबाय ड्यूटी दी जाती है.
एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ बुनियादी योग्यताएं होनी चाहिए:
- लंबाई: कम से कम 5 फीट 2 इंच
- उम्र सीमा: 17 से 26 साल के बीच
- शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास
- संचार कौशल: अच्छा हिंदी और इंग्लिश बोलने में दक्ष होना जरूरी है
- शारीरिक फिटनेस और व्यवहार कुशलता अनिवार्य
एयर होस्टेस के लिए कौन-से कोर्स कर सकते हैं?
12वीं पास करने के बाद आप निम्नलिखित कोर्सेज के जरिए एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले सकते हैं:
- 6 महीने से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स
- 1 साल का डिप्लोमा कोर्स इन एविएशन, हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट
- 2 से 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन एविएशन या एयरलाइन मैनेजमेंट
एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?
शुरुआती तौर पर एयर होस्टेस को सालाना 5 से 9 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया जाता है.
- डोमेस्टिक एयरलाइंस में यह पैकेज थोड़ा कम हो सकता है.
- जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेटर हाई सैलरी और एक्स्ट्रा अलाउंस प्रदान करते हैं. इसके अलावा फ्री ट्रैवल बेनिफिट्स, हेल्थ इंश्योरेंस और होटल स्टे जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
एयर होस्टेस की नौकरी कितने साल की होती है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर होस्टेस का प्रोफेशन 8 से 10 साल तक का होता है. हालांकि यह समाप्ति का बिंदु नहीं है. इसके बाद भी वे ग्राउंड ड्यूटी, ट्रेनिंग स्टाफ, या सुपरवाइजर जैसी भूमिकाएं निभा सकती हैं.