कितने टाइम इस्तेमाल के बाद बदल लेना चाहिए AC, जाने क्या होती है AC की एक्सपायरी डेट AC Expiry Date

AC Expiry Date: देश के कई इलाकों में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. कहीं तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, तो कहीं लू का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) ही एकमात्र सहारा बनता है, जो राहत दे सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस AC पर आप गर्मी में सबसे ज्यादा निर्भर हैं. वह हमेशा के लिए नहीं बना है?

AC की ‘एक्सपायरी डेट’ जानना क्यों है जरूरी?

पिछले कुछ सालों में पुराने AC में ब्लास्ट होने की घटनाएं सामने आई हैं. अधिक गर्मी, समय पर मेंटेनेंस न होना और पुराने यूनिट की खराब हालत इसकी प्रमुख वजह बनती है. यही कारण है कि अब AC की भी एक ‘एक्सपायरी डेट’ मानी जाने लगी है. जिसके बाद उसका इस्तेमाल खतरे से खाली नहीं होता.

पुराना AC बन सकता है बड़ा खतरा

अगर आपका AC 10-15 साल पुराना है और आपने उसकी सर्विसिंग नहीं करवाई है. तो वह ब्लास्ट या फायर की घटना का कारण बन सकता है. पुराने कंप्रेसर में गैस लीक, वायरिंग में शॉर्ट सर्किट और मोटर की ओवरहीटिंग जैसी दिक्कतें जानलेवा साबित हो सकती हैं.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Price Today 9 July 2025 बुधवार को सस्ता हुआ 24 कैरेट सोना, खरीदारी करने वालों की हुई मौज Gold-Silver Price Today

कितने साल तक सुरक्षित रहता है AC का इस्तेमाल?

बाजार में आज विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के AC मिलते हैं. लेकिन इनकी सेफ यूज़िंग लिमिट जानना बेहद जरूरी है:

Window AC:
अगर आपने विंडो AC लिया है, तो सामान्य परिस्थितियों में यह 8 से 10 साल तक सुरक्षित तरीके से चलाया जा सकता है. इसके बाद इसके पार्ट्स में खराबी आना शुरू हो सकती है.

Split AC:
अगर स्प्लिट AC का सही रख-रखाव किया गया है, तो इसे 10 से 15 साल तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि 12 साल के बाद इसका कंप्रेसर और कूलिंग यूनिट कमजोर पड़ने लगते हैं.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 10 June 2025 मंगलवार सुबह धड़ाम से गिरा सोने का भाव, जाने 24 कैरेट सोने की नई कीमत Gold-Silver Price Today

AC की उम्र को कैसे बढ़ाएं?

अगर आप चाहते हैं कि आपका AC ज्यादा सालों तक चले और अच्छी कूलिंग दे, तो इसके लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनानी चाहिए:

रेगुलर सर्विसिंग कराएं:
हर साल गर्मी शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद AC की प्रोफेशनल सर्विस कराएं. इससे डस्ट क्लॉगिंग, गैस लीक जैसी समस्याएं दूर रहती हैं.

एयर फिल्टर की सफाई करें:
हर 15-20 दिन में एक बार AC का एयर फिल्टर निकालकर साफ करें. गंदे फिल्टर से न केवल कूलिंग घटती है, बल्कि बिजली की खपत भी बढ़ती है.

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Today 7 July 2025 हरियाणा में अगले कुछ घंटो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट Haryana Monsoon Alert

वेंटिलेशन का रखें ध्यान:
AC यूनिट को ऐसी जगह लगवाएं जहां उसके चारों ओर हवा का प्रवाह बना रहे. बंद जगहों पर लगा AC जल्दी ओवरहीट होता है.

लो वोल्टेज से करें बचाव:
अगर आपके घर में वोल्टेज की समस्या है, तो AC स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें ताकि यूनिट को नुकसान न हो.

कंपनियों की वारंटी से भी समझें AC की उम्र

ज्यादातर बड़ी कंपनियां अपने AC के कंप्रेसर पर 10 साल तक की वारंटी देती हैं, जबकि बाकी हिस्सों पर 1 से 5 साल की गारंटी होती है. यह दिखाता है कि 10 साल के बाद AC के पार्ट्स पर खराबी आना आम है और उसके बाद आपको सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़े:
Gold-Silver Rate Today 7 July 2025 सोमवार सुबह लुढ़की सोने की कीमत, जाने 24 कैरेट सोने का ताजा भाव Gold-Silver Rate Today

कैसे पहचानें कि अब AC बदलने का समय आ गया है?

अगर आपका AC:

  • बहुत धीमी कूलिंग दे रहा है
  • बार-बार बंद हो रहा है
  • अजीब आवाज कर रहा है
  • बिल अचानक बहुत ज्यादा आने लगे हैं
  • गैस बार-बार रिफिल करवानी पड़ रही है

तो ये संकेत हो सकते हैं कि अब AC बदलने का वक्त आ गया है.

नया AC खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान?

अगर आप नया AC खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें:

यह भी पढ़े:
New Expressway In Bihar बिहार को मिली 6 लेन एक्सप्रेसवे की मंजूरी, इन जिलों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले New Expressway In Bihar
  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC लें: यह बिजली की बचत करता है और लंबे समय तक चलता है.
  • 5 स्टार रेटिंग वाला मॉडल लें: यह ऊर्जा की खपत कम करता है और पर्यावरण के अनुकूल होता है.
  • वॉरंटी और सर्विस नेटवर्क चेक करें: अच्छी कंपनी की वॉरंटी और सर्विसिंग से आपको बाद में परेशानी नहीं होगी.

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े