AC रिमोट के ये बटन बढ़ा देगी कूलिंग, बिजली का खर्चा भी कम और कमरा रहेगा ठंडा AC Remote Features

AC Remote Features: गर्मी का मौसम आते ही AC चलाना मजबूरी बन जाता है. लेकिन अधिकतर लोग AC का रिमोट केवल ऑन और ऑफ करने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं. 90% से ज्यादा लोग इसके स्मार्ट फीचर्स से अनजान होते हैं. आजकल के एयर कंडीशनर इतने आधुनिक हो चुके हैं कि सिर्फ रिमोट की सही सेटिंग से ही बिजली की बचत और बेहतर कूलिंग संभव है. अगर आप भी चाहते हैं कि कम समय में बेहतर कूलिंग मिले और बिजली का बिल घटे, तो आपको AC रिमोट के इन 5 बटनों का इस्तेमाल जरूर शुरू कर देना चाहिए.

1. Mode बटन

हर AC रिमोट पर एक Mode बटन होता है. लेकिन बहुत से लोग कभी इस पर ध्यान ही नहीं देते.

Mode बटन के ज़रिए आप इन ऑप्शंस को चुन सकते हैं:

यह भी पढ़े:
July Bank Holidays 2025 अगले महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट हुई जारी July Bank Holidays 2025
  • Cool Mode: गर्मियों में सबसे उपयुक्त, कमरे को तेजी से ठंडा करता है.
  • Dry Mode: बरसात के मौसम में नमी हटाने के लिए प्रभावी.
  • Fan Mode: सिर्फ पंखे की तरह चलता है, जिससे बिजली की खपत कम होती है.
  • Auto Mode: तापमान के अनुसार मोड को खुद बदलता है. लेकिन कभी-कभी ज्यादा बिजली खाता है.

नोट: यदि आप केवल गर्मी से राहत चाहते हैं, तो “Cool Mode” चुनें और “Auto Mode” से परहेज़ करें.

2. Fan बटन

सिर्फ मोड से कूलिंग नहीं होती, Fan Speed सेट करना भी बेहद जरूरी होता है.

  • High Fan Speed (3 या Max Setting) से हवा तेजी से पूरे कमरे में फैलती है.
  • जब कमरा ठंडा हो जाए, तो फैन की स्पीड कम करके बिजली की खपत घटाई जा सकती है.

इस बटन का सही इस्तेमाल सुपरफास्ट कूलिंग और कम खर्च दोनों दिला सकता है.

यह भी पढ़े:
Gold Silver Rate 23 June 2025 अचानक धड़ाम से गिरी सोने की कीमत, जाने 1 तोला सोने का ताजा भाव Gold Silver Price Today

3. Temperature बटन

गर्मी लगते ही बहुत से लोग AC को 16°C या 18°C पर सेट कर देते हैं, लेकिन यह आदत AC और आपके बिल दोनों पर भारी पड़ती है.

  • विशेषज्ञों के अनुसार, 25°C या 26°C सबसे संतुलित तापमान होता है.
  • इससे कूलिंग भी पर्याप्त मिलती है और AC पर अधिक दबाव भी नहीं पड़ता.
  • ब्लास्ट या ओवरहीटिंग जैसे जोखिम भी काफी हद तक कम हो जाते हैं.

AC को बार-बार न्यूनतम तापमान पर चलाने से उसका कंप्रेसर जल्दी खराब हो सकता है.

4. Timer और Sleep Mode

AC का Timer बटन एक कमाल का फीचर है जो नींद के समय ऑटो-ऑफ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े:
Brick Kiln Closure 2025 इस राज्य में 7 महीने बंद रहेंगे ईंट भट्टे, ईंट कीमतों में हो सकती है भारी बढ़ोतरी Brick Kiln Closure 2025
  • रात को सोने से पहले आप सेट कर सकते हैं कि AC 2 या 4 घंटे में बंद हो जाए.
  • इससे बिजली की बचत भी होती है और ठंड से नींद खराब नहीं होती.

Sleep Mode एक स्मार्ट फीचर है जो हर घंटे के बाद तापमान को 1°C तक बढ़ा देता है. जिससे रूम ओवर-कूल नहीं होता और नींद में आराम मिलता है.

5. Swing और Direct Airflow

AC की हवा अगर सीधे शरीर पर लगे तो वह सर्दी-जुकाम का कारण बन सकती है.

  • Swing बटन को ऑन करने से हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है.
  • इससे रूम में हर कोना कूल रहता है और शरीर पर सीधी हवा का असर नहीं होता.
  • Direct Airflow फीचर से हवा को ऊपर या नीचे डायरेक्ट किया जा सकता है, जिससे आपको मनचाही दिशा में ठंडक मिलती है.

यह फीचर खासकर तब बेहद उपयोगी होता है जब AC सीधे बेड या चेयर की दिशा में लगा हो.

यह भी पढ़े:
Haryana Roadways Recruitment हरियाणा रोडवेज में अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, आवेदन की आखिरी तारीख है 24 जून Haryana Roadways Recruitment

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े