AC के कारण नही आएगा ज्यादा बिजली बिल, इस सेटिंग को कर लेना ऑन AC Electricity Bill Reduce

AC Electricity Bill Reduce: गर्मियों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, एसी का इस्तेमाल बढ़ता जाता है और साथ ही बढ़ता है बिजली का बिल. इसकी बड़ी वजह है कि लोग एसी रिमोट की जरूरी सेटिंग्स को नजरअंदाज कर देते हैं. आज जानिए वो टिप्स और सेटिंग्स जो आपकी जेब को गर्मियों में हल्का नहीं होने देंगी.

ऑटो मोड का करें इस्तेमाल

कूल मोड की तुलना में ऑटो मोड एसी को ज्यादा स्मार्ट तरीके से चलाता है. इसमें कंप्रेसर कमरे के तापमान के अनुसार स्वतः ऑन-ऑफ होता है. इससे:

  • कम बिजली खर्च होती है
  • कमरे में जरूरत के अनुसार ठंडक मिलती है
  • एसी ओवरवर्क नहीं करता

गर्मियों में दिन के समय हमेशा ऑटो मोड में एसी चलाना बेहतर होता है.

यह भी पढ़े:
AI Traffic Management Ai की मदद से कटेगा गाड़ियों का चालान, सड़क सुरक्षा में बड़ा डिजिटल बदलाव AI Traffic Management

स्लीप मोड से मिलेगी अतिरिक्त बचत

रात को स्लीप मोड का इस्तेमाल करने से एसी धीरे-धीरे टेंपरेचर को बढ़ाता है. जिससे बॉडी को ठंड ज्यादा महसूस नहीं होती और बिजली की खपत भी कम होती है. यह मोड खासतौर पर:

  • नींद में ठंड से बचाता है
  • बिल में कटौती करता है

टेम्परेचर 26-28 डिग्री रखना सबसे उपयुक्त

विशेषज्ञों के अनुसार, 26-28 डिग्री सेल्सियस एसी के लिए सबसे ऊर्जा-कुशल टेम्परेचर रेंज है. इस तापमान पर:

  • शरीर को आरामदायक ठंडक मिलती है
  • एसी पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता
  • बिजली की बचत होती है

टाइमर सेट करें, अनावश्यक चलने से बचें

एसी के रिमोट में मिलने वाला टाइमर फीचर बिजली बचाने का एक बेहतरीन तरीका है. यदि आप सोते समय एसी ऑन करते हैं तो:

यह भी पढ़े:
UP Weather Forecast 19 June 2025 यूपी में मानसून आने से बदला मौसम, अगले 72 घंटो में इन जिलों में होगी बारिश UP Weather Forecast
  • 4 या 6 घंटे बाद का टाइमर सेट करें
  • इससे एसी जरूरत से ज्यादा देर तक नहीं चलेगा
  • बिजली खर्च में सीधी कटौती होगी

कमरे की गर्म हवा पहले निकालें

एसी ऑन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कमरे में ज्यादा गर्म हवा मौजूद न हो. इसके लिए:

  • थोड़ी देर पंखा चलाएं या खिड़कियां खोलें
  • एक्जॉस्ट फैन से गर्म हवा बाहर निकालें
  • इसके बाद एसी चालू करें, जिससे कमरा जल्दी ठंडा होगा

फ्रेश कूलिंग के लिए एसी सर्विस जरूरी

हर साल गर्मियों की शुरुआत से पहले एसी की सर्विस कराना जरूरी है. अच्छी सर्विस से:

  • फिल्टर साफ रहता है
  • एसी जल्दी और बेहतर कूलिंग करता है
  • कम समय में कमरे को ठंडा करता है
  • बिजली की खपत घटती है

पंखे के साथ चलाएं एसी

अगर आपने एसी को 26 डिग्री या उससे अधिक पर सेट किया है, तो कमरे में पंखा भी हल्के मोड पर चलाएं. इससे:

यह भी पढ़े:
Haryana Weather Update 19 June 2025 हरियाणा के 17 जिलों में प्री-मानसून अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश Haryana Weather Update
  • बिजली की बचत होती है
  • ठंडी हवा कमरे में जल्दी फैलती है
  • एसी को कम समय में टारगेट टेम्परेचर मिल जाता है

Leave a Comment

Whatsapp ग्रुप से जुड़े